
संध्या शर्मा का नमस्कार... नए रेल व पेट्रोलियम मंत्रियों ने जल्द ही जनता पर बोझ बढ़ाए जाने के संकेत दिए हैं. वर्षों बाद रेलमंत्रालय को अपने हाथ में लेने के बाद कांग्रेस के पवन बंसल ने साफ कहा कि रेल किराया बढ़ाया जाएगा. वहीं मोइली ने सब्सिडी नीति पर विचार करने को कहा. उन्होंने यह भी कहा है कि मुझे रेल्वे की वित्तीय हालत सुधारनी है. किराया बढ़ाते समय सेवा सुधारनी होगी तभी जनता पसंद करेगी. ये तो वक़्त ही तय करेगा कि जनता बढ़ा हुआ किराया पसंद...