संध्या शर्मा का नमस्कार ....भाद्रपद शुक्ल चतुर्थी से अनंत चतुर्दशी तक चलने वाले विद्या, बुद्धि, ऋद्धि-सिद्धि के दाता, मंगलकर्ता, विध्न विनाशक श्रीगणेश जी के १० दिवसीय जन्मोत्सव की धूम का आज समापन दिवस भी आ गया पता ही नहीं चला ये दस दिन कैसे बीत गए घर, शहर सभी कुछ बाप्पा की भक्ति में डूबा रहा आज उनके विसर्जन का दिन है, आइये उन्हें अंतिम विदाई इस उम्मीद के साथ देते हैं कि अगले साल गणपति फिर आएंगे और हम सभी उनके आशिर्वाद को पुन: प्राप्त कर सकेंगे....