आप सबों को संगीता पुरी का नमस्कार, 10 नवंबर के बाद हिंदी ब्लॉग जगत से पूरी दूरी बनी रही , पर फुर्सत मिलते ही यह समझने की कोशिश होगी कि पिछले सप्ताह कौन सी महत्वपूर्ण ग्रहस्थिति थी , जिसके कारण लोगों से मिलने जुलने के मामलों में यह समय कुछ खास रहा। दिल्ली में रिश्तेदारों और परिचितों के बाद तिलयार झील के ब्लॉगर मिलन में ढेर सारे ब्लोगरों से मिलना हुआ , फिर 22 को दिल्ली से रवानगी , 23 से ही हमारे घर में मेहमानों का आना जाना और 25 को एक भांजे के विवाह में एकत्रित हुए बहुत सारे परिचितों और रिश्तेदारों से मिलना हुआ। अभी भी घर में मेहमानों की मौजूदगी है , पर फुर्सत निकालकर ब्लॉग जगत का एक चक्कर लगा ही ले रही हूं। वैसे लगातार यात्रा...