रविवार, 7 अगस्त 2011

कहते है आज ''फ्रेंडशिप डे'' है ..मित्रता दिवस की शुभकामनाएँ मित्रों..ब्‍लॉग4वार्ता .. संगीता पुरी

आप सभी पाठकों को संगीता पुरी का राम राम ..
कहते है आज ''फ्रेंडशिप डे'' है ....यानी दोस्ती का दिन ...वैसे भावनाओ के रिश्तो का कोई दिन नहीं होता ! यहाँ हर रात हर सुबह दोस्तों के बिना नहीं होती एक वास्तविकता होती है... बचपन में बच्चा अपने माँ -बाप की ऊँगली छोड़ पहला हाथ दोस्ती का पकड़ता है ! कहते है हर रिश्ते की डोर पहले से बन कर आती है , लेकिन इस दोस्ती के रिश्ते क़ी डोर हम ख़ुद बनाते है यूँ तो ज़िन्दगी के सफ़र में बहुत से दोस्त मिलते है और बिछड़ जाते हैं .....ये कारवां यूँ चलता रहता है ........लेकिन इस सफ़र में कुछ ऐसे दोस्त बन जाते हैं जो हमेशा के लिए दिलों में बस जाते हैं !


खैर इस रिश्ते को मैं शब्दों में ब्याँ नहीं कर सकता ......दोस्ती का रिश्ता होता बहुत अनमोल होता है .......और हमारे सभी मित्र हमारे लिए बहुत अनमोल है !




कभी न लूटे ऐसी मोहब्बत की एक दुकान हैं यह दोस्ती,
कभी न रुके ऐसी क़यामत की एक उड़ान हैं यह दोस्ती !!

हमारे दिलों से दर्द मिटाने का आग़ाज़ हैं यह दोस्ती,
हमारे दिलों के धड़कन में बसी आवाज़ हैं यह दोस्ती !!
वो भीनी भीनी सी यादें..
दिल-ओ-दिमाग में महकती सी..
बरबस उस ओर मुझे खींचे ले चले,
जहाँ जुगनुओं के टिमटिमाते से, है चिरागों की रोशनी..
उन चिरागों में, जिन्नी नहीं मेरा मित्र रहता है..

फ़िर नहीं होती दुबारा मित्रता
एक झरना अनवरत आनंद का
और खुशियों का पिटारा मित्रता

वो जीत दोस्‍ती है
हर जमाने में रहे जो जिंदा,
वो रीत दोस्‍ती है....
वो रीत दोस्‍ती है....
वो रीत दोस्‍ती है....

दोस्तों की महफ़िल में हमेशा ऐसा लगा,
मस्ती और खुशियों का लगा है मैला ,
रहेंगे हम सब मित्र सदा.....................

पर ये क्या कम है कि आज भी हम साथ हैं|
और हमारे दिल आज भी एक दूजे के लिए साफ़ हैं
बोलो है कोई ऐसा रिश्ता जो दोस्ती से पाक है ||

जब जीवन में कोई भी रिश्ता अंगड़ाई ले रहा होता है, बनता या जुड़ चलता है, तब वहीं कहीं आस-पास हर किसी रिश्ते की ओट से झांकता या निहारता दोस्ती का रिश्ता भी सहज ही दिख जाता है। जी... जनाब जीवन में दोस्ती के दायरे में जब तमाम रिश्ते आते हैं, तब उन सबके बीच एक दोस्त साथ हो ही लेता है?

किसी भी इन्सान के जीवन में एक दोस्त की बहुत महत्वपूर्ण भूमिका होती हैं ! सच्चा दोस्त वह होता है जो इन्सान के किसी भी रिश्ते पर भारी पड़ सकता है ! माता-पिता का रिश्ता हो या भाई-बहन का रिश्ता , या फिर पति-पत्नि का रिश्ता हो ! कई बार यह देखा गया है कि, एक सच्चे दोस्त को इन सब रिश्तों में कहीं ज्यादा मान सम्मान दिया गया है ! इसलिए इस रिश्ते को सबसे बड़ा माना जाता है ! 


मित्र तुम्हे परिभाषित करने का
सामर्थ्य नही मेरी कलम में ।
ये तो जज्बातों का संगम है
जिसमें अविरल विश्वास की धारा बहती है॥

1.

सच्चे ये दोस्त

अनमोल खज़ाने

नि:स्वार्थ   भरे.

2.

दर्द दोस्ती का

जब सहना सीखा

जीन है सीखा

3.

रिश्तों की डोर

है बड़ी कमज़ोर

दोस्ती अटूट.

मित्रता दिवस की शुभकामनाएँ मित्रों.........

 

15 टिप्पणियाँ:

बढ़िया लिंक्स देने के लिए आभार. कुछ रचनाएँ पढ़ आया हूँ.

फ़्रेंडशिप डे पर स्पेशल वार्ता के लिए आभार
बढिया लिंक

बढ़िया लिंक्स ,आभार .

मित्रता दिवस खास वार्ता के लिए आभार| शुभकामनाएँ|
way4host

sangeetaa ji thanx for selecting and collecting nice links. aaj din k suruaat to aapne kafi achchhi kar di

इस टिप्पणी को लेखक द्वारा हटा दिया गया है.

अब जब सब कह रहे हैं तो मान ही लेते हैं कि सिर्फ आज "फ्रेंडशिप डे" है :-)

samayik varta par abhaar. sabhi sudhijanon ko mitr diwas ki hardik shubhakamanayen ...

बहुत सुन्दर वार्ता।
मित्रता दिवस की शुभकामनायें।

मित्रता दिवस की शुभकामनाये.

फ़्रेंडशिप डे पर स्पेशल वार्ता, आभार

आज के मित्रता दिवस पर की गयी प्रस्तुति सार्थक और बहुत सुंदर लगी. सभी लोगों को मित्रता दिवस की शुभकामनाएं.

मित्रता पर बहुत सुन्दर वार्ता...

फ़्रेंडशिप डे पर अच्छी वार्ता के लिए आभार....बढिया लिंक्स.

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी में किसी भी तरह का लिंक न लगाएं।
लिंक लगाने पर आपकी टिप्पणी हटा दी जाएगी।

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More