गुरुवार, 18 मार्च 2010

मम्मा… मम्मा… राइम्स लदाओ.....गुरुवारीय -- ब्लॉग४वार्ता----- यशवंत मेहता "फ़कीरा"

ज तीसरा नवरात्रा हैं, नवरात्रे में व्रत रखने वाले भक्त जनों को अपने स्वास्थ्य का ख्याल रखना चाहिए. नवरात्रों में बनाये जाने वाले  व्यंजन स्वादिष्ट होते हैं. कुछ तो आपको बनाने आते ही होंगे और जो नहीं आते वो सीख लीजिये निशामधुलिका ब्लॉग से पढ़कर.....भगवती माता के चरणों में मत्था टेकने के बाद माता-पिता के चरणों में भी प्रणाम कीजिये.....आशीष मिलेगा.....

शहीद-ए-आजम भगत सिंह का नाम जुबान पर आते ही रोम-रोम में देशभक्ति की लहर दोड़ने लगती हैं. उनकी याद में ही इतना दम हैं तो सोचिये आवाज में कितना होगा. तेज प्रताप सिंह ने कुछ पंक्तियाँ पढ़ी जो भगत सिंह अपनी मंगेतर की याद में गया करते थे और मन भावविह्वल हो उठा उस पीड़ा के बारे में सोचकर जो भगत सिंह ने सही थी और उनके मन से निकली एक पुकार.....युवाओं के लिए. ..........और गीत सुनहरे पर भी पढ़िए कवि कुलवंत द्वारा रचित..... भगत सिंह के ऊपर ओजस्वी कविता

जब देश में लिंग-अनुपात गिर रहा हैं, लोग भूर्ण-हत्या करने में बिलकुल नहीं हिचकिचाते, बेटो के लालच में बेटियों को आने से पहले ही विदा कर देते हैं, ऐसे लोगो के लिए यह सुचना बहुत जरुरी हैं..........देखिये एक बेटी कहाँ तक पहुच सकती हैं.....बेटी होगी तो माँ से मीठी मीठी जिद भी करेगी......जैसी  लाविज़ा बिटिया ने कर डाली.....मम्मा… मम्मा… राइम्स लदाओ  .....वो भी रात को १ बजे...... बिटिया रानी लोरी सुनाने की जिद करे तो मना मत करना......डॉक्टर महेश परिमल जी से हमने जाना की.......गहरा संबंध है बच्चे का लोरी से  कितना लाजवाब बन गया यह भाग इस पोस्ट चर्चा का ........बेटियां होती ही हैं लाजवाब.....

जिंदगी हैं......जवानी हैं......तो माशाल्लाह मोहब्बत का चाँद आपकी छत पर भी जरुर चांदनी भेजेगा...पर मोहब्बत सबके नसीब में कहाँ लिखी होती हैं, कभी कभी तो एक मुस्कान के लिए ही महबूब फरियाद करता हैं.....कुछ प्रश्न पूछता हैं???......न जाने किस से पूछता हैं वो तन्हाई के आलम में.......कि यह प्यार क्यूँ होता हैं, प्यार में दर्द क्यूँ होता हैं.......और प्रतीक्षा करता हैं.....विरह में जलता हैं.......फिर वही सवाल जवाब करता हैं.........यह कैसी प्रतीक्षा.........जब जवाब नहीं मिलता और ग़म बढ़ता जाता हैं तो थाम लेता हैं जाम और बोलता हैं............  मुझे पीने का शौंक नहीं,बस पी लेता हूँ

अब क्या बस यादों में ही घूमते रहेंगे......चलिए केरल चलते हैं और देखते हैं राजा रवि वर्मा के बनाये अनमोल चित्र..... राजा रवि वर्मा के बनाये हुए देवी-देवताओ के चित्र आज घर-घर में पूजे जाते हैं......अब केरल के नारियल के पेड़ो और नदियों से चलते हैं उत्तराखंड........उत्तराखंड में एक रेसोर्ट हैं औली.....यहाँ मिलेंगे बर्फ से ढके हुए पर्वत और देवदार के घने वृक्ष......यशस्वी ब्लॉग पर डालिए जाइये और इन चित्रों का आनंद लीजिये......कभी मौका मिले तो औली भी घूमिये.....इस गरमी हम सोच रहे हैं कि क्यों न औली घूम के आये..... 

अभी औली जा रहे हैं  तो मन कर रहा हैं कि अपनी झकाझक चर्चा करी जाये........एक दम मस्त.....तैयार हो जाइये........रेलगाड़ी घूमेगी ब्लॉग नगरिया.........और लीजिये हाज़िर हैं पटरियां........कमर कस लो..........

मनवा कर ले मनोहारी का मनन     

जंतर मंतर  बवंडर समंदर

टेमप्लेट  बदल रहे हो बार बार  

सच कहा आपने गया जेल पेन का युग 

कर्म के आगे अभाव भी शर्मिंदा हैं

जब यादें आकर भावुक दिल में हो गयी खड़ी 
  
दृश्य हैं अद्भुत सुन्दर अनुपम मनोहारी 

बगिया में फुलवारी कब पूरी खिलेगी  

तुम निरपेक्ष हो इस सापेक्ष दौर में -
बोलने पर तुम्हें सफाई देनी होगी 

जिंदगी में दौर कुछ ऐसे आने चाहिए

लम्हे न गुजरे सदियाँ वो बन गए 

बेक़रार करते हैं हर बार

कर लो भैया लाला से उधार 
 
इतनी मेह्न्घई में वो घर कैसे चलते हैं 

इस घाटी के डाकू थे प्रसिद्द  

देश चलाने वालो कहाँ हो सो रहे हो

हालत हैं ख़राब दर्द का बीज हैं  

इस बार बहुत सोलिड हैं केस 
अब इसी के साथ देते हैं ब्लॉग4वार्ता को विराम.........फिर मिलते हैं आपसे रविवार संध्या ब्लॉग4वार्ता में.........यशवंत मेहता "फ़कीरा"



Byji : aapjisabhijikaji, hardikjiswagathaiji

10 टिप्पणियाँ:

यह चर्चा भी जानदार....सुंदर पोस्ट और प्रभावशाली प्रस्तुति..बधाई

Bahut vistaar se ki gai Suvyavsthit characha....bhadiya rahi.
Aabhar

कमाल कर दिया .. बहुत बढिया चिट्ठा चर्चा !!

वाह शानदार, आखिरी वाली सिंगल या डबल लाईना तो बहुत ही जोरदार.

रामराम.

वाह भाई यशवंत जी,
कमाल की वार्ता कर धमाल कर दिया।
आभार

सुन्दर एवं प्रभावशाली प्रस्तुति के लिए बहुत-बहुत बधाई

बहुत अच्छी प्रस्तुति!

बहुत अच्छी प्रस्तुति!

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी में किसी भी तरह का लिंक न लगाएं।
लिंक लगाने पर आपकी टिप्पणी हटा दी जाएगी।

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More