गुरुवार, 20 मई 2010

ललित शर्मा जी इन दिनों ब्लागर्स सदभावना जात्रा पे

कल बीना से एक  मित्र ने मोबाइल पर सूचना दी है कि एक ऊंचा पूरा तगड़ा आदमी देर शाम बीना रेल्वे स्टेशन से बस्ती की ओर जाता हुआ दिखा. मित्र की इस सूचना पर हमने पूछा:-मूंछैं थीं उनकी...?
मित्र बोला:-हां,गिरीष भाई,ठीक सवा-नौ टाईप का कुछ बजा रहीं थीं.ठीक उसी बन्द घड़ी की तरह जो चौबीस घंटे में दो बार सही वक़्त बतातीं हैं.
हम समझ गये पंडित ललित शर्मा उर्फ़ पान वाला उर्फ़ शिल्पकार उर्फ़................. का बीना नामक नगरी में अवतरण हो चुका है..!
मित्रो
भाई ललित शर्मा जी इन दिनों छ.ग. से मध्य प्रदेश होते हुए अलवर राजस्थान वहां से   कानपूर  से दिल्ली होते हुए जबलपुर हुए रायपुर ब्लागर्स सदभावना जात्रा पे निकसे है. रसद कुमद भरपूर है ,दो ट्रक टिप्पणियां तीन थैले बहुत खूब, नाईस आदी ले गये हैं आप बस उस चीज़ का इन्तज़ाम कीजियेजिसका उल्लेख इधर नही कर पा रहा हूं

9 टिप्पणियाँ:

मुझे तो लगता है ललित जी भारत की खोज करने निकले है, बहुत सुंदर जी

ललित भाई से आज ही बात हुई है। उन्होंने मुझे आश्वस्त किया है कि वे पिछले दिनों हुए विवाद का कुछ पता लगाकर ही लौटेंगे। वैसे दिल्ली के ब्लागर मित्रों ने उन्हें आश्वस्त किया है कि वे उनकी मुलाकात प्रधानमंत्री से भी करवा देंगे। ब्लाग जगत में जबरिया ही प्रमाण पत्र बांटने वाले लोगों के बारे एक ज्ञापन भी सौंपेगे ललित शर्मा जी।

दिल्ली से जबलपुर कोटा होते हुए जाएँ।

भैया
इश्क करे जिसको बीमार
उसको दवा दारू बेकार

दिल्ली में हम लोग भी भां रहे हैं ।

विदेश कब आ रहे है, शिकागो होते हुए समीर जी की तरफ कनाडा होते हुए निकल जायें ...

http://meriawaaj-ramtyagi.blogspot.com//

वकील सा’ब ललित जी
पर कह रहे थे कोटा में सदभावना उकील साब की वज़ह से बेशुमार है....सो जिधर ज़रूरत ज़ियादा है वो उधर जाएंगे
मसलन .....
खैर छोड़िये शायद आपका आशीर्वाद लेने पहुंचे

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी में किसी भी तरह का लिंक न लगाएं।
लिंक लगाने पर आपकी टिप्पणी हटा दी जाएगी।

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More