
आप सबों को संगीता पुरी का राम राम , रमजान ईद का चांद मंगलवार को दिखाई पड गया है। चांद नजर आने के कारण बुधवार को ईद-उल-फितर मनायी जा सकेगी। इस साल मंगलवार को 29वें रोजे के बाद ही चांद दिखाई दिया है , जैसी उम्मीद भी की जा रही थी। चांद की स्थिति को देखते हुए पूरे देश में धूमधाम से ईद मनायी जा सकेगी। ईद के खास मौके पर लिखी गयी रचना पढें ..निकला चांद ईद का ... हरसू बहार है कलियों पॅ है शबाब , गुलों पर निखार है देती सुकूं हवा भी , फ़ज़ा ख़ुशगवार...