
पाठकों को पठनीय लिंक उपलब्ध कराने के उद्देश्य से 10 मार्च 2010 से शुरू हुई ब्लॉग4वार्ता अपने लंबे सफर पर नियमित तौर पर अग्रसर है। हमारे अलावा समय समय पर राजीव तनेजा जी, यशवंत मेहता जी, राजकुमार ग्वालानी जी , ताऊ जी, शिवम मिश्रा जी, देवकुमार झा जी, अजयकुमार झा जी, रुद्राक्ष पाठक, सूर्यकांत गुप्ता जी ने सहयोग देते हुए वार्ता के प्रति अपनी जिम्मेदारी का वहन नि:स्वार्थ भाव से किया। अभी वार्ता में पांच वार्ताकार अपना सहयोग दे रहे हैं...