प्रिय ब्लॉगर मित्रो,
प्रणाम !
कल विश्वकर्मा पूजा का अत्यन्त शुभ दिन था और हर्ष की बात है कि कल ही ललित शर्मा जी के
ललितकला पोर्टल का छत्तीसगढ़ के मुख्य मन्त्री रमणसिंह के द्वारा लोकार्पण किया गया।
उल्लेखनीय है कि ललित शर्मा जी यथानाम तथा गुण हैं अर्थात् ललित जी की ललितकलाओं में गहरी रुचि है और वे देश भर के कलाकारों तथा शिल्पियों की कलाकृतियों को इंटरनेट के माध्यम से जनसाधारण के समक्ष लाने के लिए प्रयासरत हैं।
ललितकला पोर्टल का निर्माण उनके इस प्रयास का ही परिणाम है। परमपिता परमात्मा से प्रार्थना है कि वे उन्हें अपने इस प्रयास में सफलता प्रदान करें!
ऊपर दिए गए चित्रों में शामिल लोगो का परिचय :-
बाएं से श्री हेमचंद यादव (मंत्री, छत्तीसगढ़ सरकार), श्री अशोक बजाज, श्री रमन सिंह (मुख्यमंत्री, छत्तीसगढ़ सरकार), श्री ललित शर्मा, श्री धीरज ताम्रकार, श्री अशोक शर्मा (अध्यक्ष, पाठ्यपुस्तक निगम, छत्तीसगढ़) और श्री जी.के. अवधिया |
ब्लॉग 4 वार्ता के इस मंच से, मैं, पूरे वार्ता दल और आप सब की ओर से,
श्री ललित शर्मा जी को और
ललितकला.इन को हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं देता हूँ |
और अब आप सब को लिए चलता हूँ आज की ब्लॉग वार्ता की ओर !
सादर आपका
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आज की ब्लॉग वार्ता बस यहीं तक ....... थोड़ी छोटी लगेगी आपको ...... अगली बार फिर मिलता हूँ एक और लम्बी ब्लॉग वार्ता के साथ तब तक के लिए ......
जय हिंद !!
18 टिप्पणियाँ:
ललित शर्मा जी को ललितकला पोर्टल का लोकार्पण होने पर बधाई और शुभकामनाये. और बधाई ..... पोस्ट को शामिल करने के लिए आभार.... बढ़िया चर्चा है..
ललित कला पोर्टल के लोकार्पण के लिए बधाई और शुभकामनाओं के साथ |
आशा
शिवम् भाई, बढ़िया वार्ता के लिए बधाई.
मित्रों शुभकामनाओं के लिए धन्यवाद
श्री ललित शर्मा जी को और ललितकला.इन/ को हार्दिक बधाइयाँ!
हमेशा की तरह सुन्दर वार्ता ....शिवम भाई बहुत बहुत आभार :)
ललित भाई को बधाई एवं शुभकामनाएँ...
उम्दा वार्ता.
बढ़िया वार्ता शिवम् जी !ललितजी को बधाई एवं शुभकामनाएँ !
sundar !
दाल बाटी में मज़ा आ गया ! धन्यवाद आपका
अहो भाग्य
बढिय वार्ता शिवम जी....
धन्यवाद!
ललित भाई को इस कार्य के लिए हार्दिक बधाईयाँ।
बहुत अच्छी वार्ता .... बधाई
ललित जी को ललितकलाओं के लिये बधाई और शुभकामनाएं. उनकी ललित कलाएं दिन दूनी रात चौगुनी उन्नति करें, यही शुभकामनाएं.
रामराम
DHANYAVAD JI
ललित जी को बधाई के साथ जलजीरे वाली एक जूसी...
जय हिंद...
आप सब का बहुत बहुत आभार !
ललित जी को बधाई ..आपका आभार .
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी में किसी भी तरह का लिंक न लगाएं।
लिंक लगाने पर आपकी टिप्पणी हटा दी जाएगी।