बुधवार, 22 सितंबर 2010

'पाबला डे' पर विशेष - ब्लॉग 4 वार्ता - शिवम् मिश्रा

प्रिय ब्लॉगर मित्रो,
प्रणाम !
आज २१ सितम्बर है .....और आज से ह़र साल आज का दिन ब्लॉग जगत में 'पाबला डे' के रूप में मनाया जायेगा ! आज हम सब के चहेते पाबला जी का जन्मदिन है और सब को ब्लॉग जगत में मौजूद ब्लॉगर के जन्मदिन के बारे में बताने वाले पाबला जी के ब्लॉग पर इस की कोई सूचना नहीं है | जब पुछा गया ऐसा क्यों तो जवाब मिला, 
"नदिया न पीए कभी अपना जल,
वृक्ष न खाए कभी अपने फल,"

वैसे जिस के इतने चाहने वाले हो उसका जन्मदिन भला कैसे किसी से छिप सकता है ......ब्लॉग जगत ने भी पाबला जी का जन्मदिन मनाने की ठानी है और काफी सारी पोस्टे आई है  उनको शुभकामनाएं देने के लिए ! 

( पोने एक आँख ले कर जितनी पोस्टे पढ़ पाया हूँ उतनी तो ले ली है आज की इस खास वार्ता में .....अगर  'पाबला डे' की कोई पोस्ट रह गई हो तो जरूर सूचित करें .......आप की बहुत महेरबानी होगी ! )
ब्लॉग 4 वार्ता के इस मंच से मैं भी पूरे वार्ता दल की ओर से  पाबला जी  को जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं देता हूँ !

सादर आपका 
शिवम् मिश्रा ------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

जन्मदिन मुबारक हो पाबला जी :-  पिछले साल पाबला जी के जन्मदिन  21 सितम्बर पर मैं रात भर उनके लिए गिफ्ट तलाशता रहा और अंत में अपनी विवशता प्रकट करते हुए और खाली पीली बधाई देते हुए “ बल्ले बल्ले आज पाबला जी का जन्मदिन है “ शीर्षक से एक पोस्ट लगा दी ।


पाबला जी को दुसरे जन्मदिन पर ढेरों शुभकामनाये-----ललित शर्मा :- आज हर दिल अजीज, सभी ब्लोगर्स के जन्म दिन को जोर शोर से मनाने वाले बी.एस. पाबला जी का जन्म दिन है. 21 सितम्बर का दिन मुझे याद है क्योंकि इस दिन मैंने पाबला जी का प्रथम जन्म दिन मनाया था. पहला जन्मदिन क्यों मनाया था उसकी जानकारी यहाँ पर लीजिये. 

........सुनो, सुनो सुनो, सबका जन्मदिन याद दिलाने वाले श्री श्री श्री पाबला जी का जन्मदिन है आज। :- सुनो, सुनो, सुनो, जो सबके जन्मदिन को याद दिलाते हैं, जो अखबारों में छपे हुए ब्लॉग की सूचना सामने लाते हैं, जो ब्लॉगिंग की छुपी हुई ट्रिक्स बताते हैं, जो आने वाले कल की तस्वीर दिखाते हैं और जो ज्ञान विज्ञान की खबरों को हमें सुनाते हैं, उन श्री श्री श्री पाबला जी का आज जन्मदिन है।


ओ हैलो ! ब्लॉग जगत इस सेलिब्रेटिंग "हैप्पी पाबला डे "आपको पता है न ..तो "हैप्पी पाबला डे टू यू ऑल...." :- पिछले साल जब बात बात में अचानक ही पाबला जी मुंह से ये निकला कि आज यानि २१ सितंबर को उनका जन्मदिन है , तो फ़िर आननफ़ानन में एक पोस्ट लिखी थी ....और लिखता भी कैसे नहीं ....आखिर पूरे ब्लॉगजगत में एक ऐसा शख्श .....मुझे नहीं पता कि वे वाकई शख्श ही हैं या नहीं , क्योंकि उनके पिछले दिल्ली प्रवास के दौरान मैंने उनके अंदर चिप लगे हुए या फ़िर चार्ज़ होते नहीं देखा था |


पाबला जी, नदिया-जल, वृक्ष-फल...खुशदीप :- पाबला जी ने अपनी ज़िंदगी के फ़लसफ़े को चरितार्थ करता हुआ भजन आज अपनी पोस्ट पर दिखाया-सुनाया...इस भजन का एक-एक शब्द जीवन में उतारने लायक है...पाबला जी ने क्या कमाया है, ये आज उनके जन्मदिन पर ब्लॉग जगत में चारों तरफ से उमड़े प्यार और सम्मान ने साबित कर दिया है...मैं इस पोस्ट के ज़रिए प्रस्ताव करता हूं कि आज से हर साल 21 सितंबर को पाबला डे के तौर पर मनाया जाए... |


जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं, पाबला जी :- *पाबला जी को हमारी ओर से जन्मदिन की बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !* 


 आज ही के दिन ब्लॉगर भगवान् श्री. पाबला जी ने दुनिया में अवतार लिया था, आईये बधाई दें: महफूज़ अली :-  बा' अदब, बा-मुलाहिजा, होशियार र र र र र र र र र र र र र ..............

आज सरताज-ऐ-ब्लॉग, हुस्न-ऐ-दाढ़ी, दिमाग़-ऐ-तकनिकी, सेन्स-ऐ-हयूमर, दूसरों के सुख -दुःख का ख्याल रखने वाले, बेवक्त और बेवजह दोस्तों और दुश्मनों का ख्याल रखने वाले, सबके सुख-दुःख में शामिल होने होने वाले, हम सबके अपने, श्री श्री श्री पाबला जी का आज जन्मदिन है. 


आज, 21 सितम्बर के दिन केवल यही ... :- पाबला जी की खुद की पोस्ट !


आज राजेन्द्र स्वर्णकार का जनमदिन है :- यहाँ भी लोगो ने उनको बधाइयाँ दी है ! 


जन्म दिन मुबारक हो पाबला जी.... :-  यह लीजिये देव बाबु भी आ गए बहुरिया मनीषा जी के संग पटाखे चलते हुए ! कहते है ...क्या लिखा जाये पाबला जी के बारे में... हमेशा मुस्कुराते हुए.... वैसे पाबला जी से परिचय तो काफी दिनों से था... मगर फ़ोन पर बात आज हुई.... सच मानिये पहली बार फ़ोन किया था मगर ऐसा लगा जैसे बरसो की पहचान हो.... वाह वह... पाबला जी धन्य हैं.... और उनकी सादगी के लिए सादर प्रणाम...

---------------------------------------------------------------------------------------------------------------
तो साहब आज की 'पाबला डे' विशेष ब्लॉग वार्ता बस यहीं तक...... 

एक बार फिर पूरे वार्ता दल की ओर से ,आप सब की ओर से और अपनी ओर से पाबलाजी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं देता हूँ !!
 
अगली बार फिर मिलुगा अपनी नियमित ब्लॉग वार्ता के साथ तब तक आप यह पढ़िए .....

जय हिंद !!  

32 टिप्पणियाँ:

पाबलाजी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं

शिवम साहब ,
आज की वार्ता के तो क्या कहने .....आनन्द आगया
धन्यवाद आपको इसके लिए
आदरणीय पाबला साहब को बहुत बहुत शुभकामनाए

पाबलाजी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं

पाबला जी को हार्दिक बधाई

हमारी तरफ से भी पाबला जी को जन्मदिन की बहुत-२ बधाई एवं शुभकामनाएं

पाबलाजी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं

पाबलाजी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं..!

पाबलाजी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं

वाह वाह शिवम भाई ..ये वार्ता तो स्पेशल रही एकदम खास । एक बार फ़िर पाबला जी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाई और शुभकामनाएं ..और आपको धन्यवाद

लाजवाब, बेमिसाल, गजब, अजूबा, ऐसी दीवानगी देखी नहीं कहीं....

पाबला जी ...जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनायें !!

जन्मदिन की ढेर सारी शुभकामनाएं! :) मेरी तरफ से एक पराठा एक्स्ट्रा खा लीजियेगा :)

jai ho...................

badhaai badhaai badhaai !

शुभ जन्म-दिवस पर मेरी ओर से भी बधाई एवं हार्दिक शुभ-कामनाएं स्वीकार करें !

वाह पाबला डे तो गज़ब का रहा

बहुत स्‍पेशल वार्ता रही शिवम जी .. पाबला जी को एक बार फिर से जन्‍मदिन की बधाई !!

यहां कमेंट खो भी जाते हैं क्‍या

जी हां, खो ही गया। अब दोबारा लिखता हूं

ब्‍लॉगरों के डे
और
ब्‍लॉगनाओं के लिए पूरे सप्‍ताह
मनाये जायें।

पाबला डे एक बेहतर शुरूआत।

पाबलाजी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयाँ और शुभकामनाएं

रामराम.

Pabla sir ko fir se janmdin ki bahut-bahut shubhkaamnaayen.. aapka aabhar Shivam ji..

पाबलाजी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयाँ

बहुत बढ़िया प्रस्तुति .......

यहाँ भी आये एवं कुछ कहे :-
समझे गायत्री मन्त्र का सही अर्थ

साथियों की निश्छल शुभकामनायों से अभिभूत हूँ।
अपेक्षायों पर खरा उतर पाऊँ यह कोशिश रहेगी मेरी
आप सभी की मंगलकामनायों हेतु धन्यवाद

स्नेह बनाए रखिएगा

आप सभी ने मुझे भावुक कर दिया है

कहाँ हैं हिन्दी ब्लॉगिंग को परिवार मानने से इंकार करने वाले? है कोई ज़वाब उनके पास?

शिवम जी, आपने अस्वस्थ होते हुए भी इस संकलन के द्वारा मुझे इतना मान दिया
बहुत बहुत आभार आपका

पाबला जी, प्रणाम !
मैंने जो भी किया है ..... आप से ही सीखा है ......साल के ३६५ दिन आप भी तो हम सब को सूचित करते है एक दुसरे के जन्मदिनों के बारे में !
बस आपने एक बन्दे के बारे में नहीं बताया तो हमने बता दिया ! नतीजा १०० % न हो तो आपको भी तो मज़ा नहीं आता ! क्यों है न ??
बस आप तो सर जी ऐसे ही हम लोगो का मार्ग दर्शन करते रहिये ...... फिर देखिये सब कैसे आगे ही आगे बड़ते जाते है !

आज की वार्ता के तो क्या कहने .....

पाबला जी को अनेकानेक शुभकामनाएं !

पाबलाजी को जन्मदिन की बहुत बहुत बधाइयाँ

'पाबला डे मनाना चाहिए. एक ऐसी प्यारी शख्सियत जो निस्वार्थ भाव से लोगों में प्यार,अपनत्त्व और ज्ञान बाँट रहा हो,उसके जन्मदिन को इस 'विशेष रूप' में मनाने में मुझे तो कोई बुराई नही दिखती.वैसे पाबला भैया ये सब डिज़र्व भी करते हैं.यूँ बहुत सारे ब्लोगर्स हैं जो सचमुच बहुत अच्छा लिखते हैं किन्तु पाबला सर न सिर्फ साहित्यिक विधा सस्मरण प्रभाव शाली तरीके से लिखते हैं बल्कि अन्य तकनीकी जानकारियों के ज्ञाता भी हैं.अपने इस ज्ञान को अपने तक सिमित नही रखते हुए लोगो के हित को देखते हुए समय समय पर उसे 'रिमाईन्ड' भी करते रहते हैं,एलर्ट करते रहते हैं.इसके अलावा वे एक नेकदिल इंसान है.
जब कुछ लोगों के -जो बहुत अच्छा लिखने वाले शख्स हैं-व्यवहार?? बद त्मिजियों से घबरा कर मैंने ब्लॉग-जगत को छोड़ने का मांस बना लिया था.तब समीर दादा और पाबला भैया
जैसे इंसान दिवार बन कर खड़े हो गए.न् केवल मानसिक सम्बल दिया बल्कि ऐसे 'बेड एलिमेंट्स' से दूर रहने के लिए मुझे नेट की कई बातें सिखाई.एक गैर औरत को जो मात्र औरत न मान कर इतना सम्मान दे वो 'सामान्य आदमी' हो ही नही सकता.
मैं उन्हें हमेशा इसी रूप में पाऊं.मेरे लिए वे एक ईश्वर के भेजे एक नेक बंदे हैं और रहेंगे.

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी में किसी भी तरह का लिंक न लगाएं।
लिंक लगाने पर आपकी टिप्पणी हटा दी जाएगी।

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More