बुधवार, 18 मई 2011

दूसरी शादी करवाने राज भाटिया जी के पास पहुंचे ललित जी


 महर्षि ब्लागानंद बोले :- हे टिप्पणी जीवी ब्लाग मुनियो..!  ब्लाग मेट्रिमोनियल blog Matrimonial ब्लाग क्या बनाया भाई ललित जी को खबर लगी झट अपना बिना मूंछ वाला फ़ोटू भेज दिये पर उमर हुलिया सही लिक्खे तो राज जी ने पकड़ लिया .झट अभनपुर काल किये. फ़ोन श्रीमति शर्मा ने उठाया राज से सीता मैया को आज़ के राम की सारी कहानी बयान कर दी . 
मुनियों ने पूछा :-आगे क्या हुआ ?
होना क्या , आप लोग ललित जी को फ़ोन लगाओ, आवाज़ सुनके समझ जाओगे क्या हुआ.
तो हे मुनियों पाबला जी नामक ऋषि ने जो काम सम्हाला है उसे देख कर अखबार मालिक खुद आज़कल पाबला-चालीसा का पाठ कर रहे हैं देखो उनका कमाल 
नन्ही ब्लागर अक्षिता आकाशवाणी पर आने वाली है 

आकाशवाणी पर भी गूंजेगी पाखी की मासूम बातें


आज मैं पहली बार रेडियो-रिकार्डिंग के लिए गई, 



आकाशवाणी पोर्टब्लेयर में. यह पोर्टब्लेयर रेडियो स्टेशन में दोपहर में 12 बजे से स्टार्ट हुई और 12:20बजे तक चली.

यह सुन कर मुनि गण  पोर्ट ब्लेयर की ओर पुष्प वर्षा करने लगे. 

"उठो, चादर ठीक कर दूँ, सलवटें पड़ गई हैं |" मैंने कहा था | "और मन पे जो, छोड़ जा रहे हो, सलवटें, उनका क्या" उसने पूछा था | बिना उत्तर,


"आगे" एक ब्लाग है मल्हार जिस पर प्रकाशित पोस्ट बहुत अच्छी है ऋषि यो उस पोस्ट का शत-पाठ करने पर तुमको ब्रह्म ज्ञान मिलेगा " 
यहाँ पिता ने अपने पुत्र को गुरु मान लिया मकर संक्रांति के समय काले कौओं के बारे में बहुत सी पोस्टें पढ़ीं. कुछ कौवे तो बार बार ही अपने घर आते हैं परन्तु पहचानें कैसे. कुछ ऐसी ही समस्या 
जो ऋषि खुशदीप का सवाल हल करेगा उसे पुरूस्कार मिलेगा दिल्ली में 

_________________________________________
अब एक पाडकास्ट जी अर्चना चावजी पूरी तरह स्वस्थ्य हैं इस बात का सबूत देती हुई प्रस्तुति 
अपने ललित भाई आजकल हिन्दी ब्लागिंग के बड़े मास्साब बन गए हैं 
 
तीसरा खंबा में आपको कानूनी सलाह मिलती रहेगी  
  ऋषि बोले गुरु देव : - हमारे आगले तीन दिन कैसे होंगे 
महर्षि ब्लागानंद बोले :- "ऐसे" 

13 टिप्पणियाँ:

अरे हमें ही फांस दिए सबेरे-सबेरे
उम्दा वार्ता के लिए आभार

वाह भाई बिल्लोरे जी,
यह भी अपने ढंग की अनोखी वार्ता है।
आप के काम का अंदाज दिल्ली में देखा, लोहा मान गए।

बहुत बढिया गिरीश भाई ..

बढ़िया लिंक्स से सुसज्जित सुन्दर वार्ता

कल से ही वार्ता चुटकुलों से शुरू हो रही है .. बढिया अंदाज !!

बहुत बढिया वार्ता रही।

बहुत बढिया वार्ता रही।

वाह दादा बहुत खूब ... आभार !

अजी हम ने भी एक ढुढ ली हे मेम ललित जी के लिये, उम्र भी ज्यादा नही ४०+१६+१६=? बस थोडी खाते पीते घर की हे(वजन १०५ किलो) के आसपास हे, अब देखे ललित जी कब अपना फ़ोटू भेजे, बहुत सुंदर...

जी चलेगी
अंग्रेजो(गोरों)से किया वादा जो निभाना है
चलेगी क्या दौड़ेगी
११ डालर में फ़िक्स मामला कर दो

राज़ जी बोलो तो ११/ भेज दूं
मिसफिट

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी में किसी भी तरह का लिंक न लगाएं।
लिंक लगाने पर आपकी टिप्पणी हटा दी जाएगी।

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More