आपको ललित शर्मा का नमस्कार,
चलते हैं आज कि ब्लॉग वार्ता पर और लेते हैं पहला चिटठा................
वैशाख्नंदन सम्मान प्रतियोगिता मे : प. श्री डी.के. शर्मा "वत्स" ताऊजी डॉट कॉम - पर ..... ब्लागर मित्रगणों, हमें वैशाखनंदन सम्मान प्रतियोगिता के लिये निरंतर बहुत से मित्रों की प्रविष्टियां प्राप्त हो रही हैं. जिनकी भी रचनाएं शामिल की गई हैं उन्हें व्यक्तिगत रूप से सूचित कर दिया गया है. त...
ये लिजिये विडियो और गिलहरी......... उड़न तश्तरी पर समीर लाल रोज सुबह जागकर जब खिड़की के पास आकर बैठता हूँ तो छम्म से एक गिलहरी आकर खिड़की के पास बैठ जाती है. आंगन में खेलती है और थकती है तो फिर खिड़की के पास आकर सुस्ता लेती है. पहले जैसे ही उसकी तरफ देखता था, भाग जा...ऐसे गृहमंत्री और अन्य मंत्रियों को फांसी पर लटका दो----->>>दीपक 'मशाल'
क्या लगता है आपको? कौन है असली दोषी इस नरसंहार के पीछे? क्या नक्सल या आदिवासी, टाटा-बिडला-अम्बानी जैसे उद्योगपति या मीडिया, पुलिस या सरकार, या कोई और? ये घटना मेरा भी उतना ही लहू जलाती है जितना कि किसी अन्...
आज भी गांवों में छूआ-छूत हावी एक गांव में एक कार्यक्रम में जाने का मौका मिला। वहां पर जब हम लोग खाना खा रहे थे तो एक छोटी सी बच्ची आ गई और वो भी खाना देने वालों का हाथ बटाने के लिए आगे आई तो उसे वहां से भगाया तो नहीं गया लेकिन उसको सम... आशा बाकी है लाडली.............कुछ कहानियाँ,कुछ नज्में - पर सोनल रस्तोगी (यह कविता श्रेष्ठ सृजन प्रतियोगिता अंक- 7 में चयनित हुई तो सोचा आप सब के साथ बाँट लूं ) अभी आशा बाकी है लाडली कुहासा छटेगा धूप निकलेगी बाहें फैला कर भर लेना तुम सारी सीलन उड़ जायेगी अभी कंधो में दम...
विश्व स्वास्थ्य दिवस पर मिला , डॉक्टरों को सम्मान ---सतयुग , त्रेता युग, द्वापर युग और अब कलयुग । कलयुग यानि काला युग। काला धंधा , काला धन , काला अंतर्मन । यही तो है कलयुग का प्रभाव। इस प्रभाव से कोई भी क्षेत्र नहीं बचा है। यहाँ तक कि चिकित्सा जगत पर भी इसका ... देश को परिपक्व गृह मन्त्री की दरकार ...........देश को परिपक्व गृह मन्त्री की दरकार* * * *चिदम्बरम हो सकते हैं पार्टी के लाडले, पर गृह मन्त्री के कद के अनुरूप नहीं* * * *नक्सलियों की ताकत को कमतर आंक गई सरकार* *इस हमले की जिम्मेदारी निर्धारित करनी ही हो...
एक किलोमीटर में एक ही स्कूल चूरू। गांवों के दर्जनों विद्यालयों में जल्द ही भारी उलट-फेर होगा। अब छात्रों के साथ-साथ अध्यापकों को भी नए विद्यालय में जाना पडेगा। यह सब विद्यालयों के एकीकरण के तहत होगा। शिक्षा महकमे ने एकीकरण की कवायद श... ये मोड़ किस मोड़ पर ? ..............अंतिम भाग गतांक से आगे ..................... अब निशि मंझधार में फँसी थी जिसका कोई साहिल ना था. अब उसे समझ आ रहा था घर , परिवार , पति , बच्चों का महत्त्व. अब उसे लग रहा था कि वो कैसी झूठी मृगतृष्णा के पीछे भाग रही थी...
सपने वो नहीं होते जिन्हें आप नींद में देखते हैं .. सपने वो होते हैं जो आपकी नींद गायब कर देते हैं क्या किसी सपने ने कभी आपकी नींद हराम की है? मैं उन सपनों की बात नहीं कर रहा हूँ जिन्हें आप सोते हुए देखते हैं, मैं बात कर रहा हूँ आपके जीवन के सपने की, आपकी महत्वाकांक्षओं की, जीवन में आपके लक्ष्य की। *महत... अपनी अवैध कालोनी के लिए भी खूब षड़यंत्र किया घोटालेबाजों का जमाना महाधिवक्ता है सुराना-3महाधिवक्ता की कुर्सी तक पहुंचे देवराज सुराना व उनके परिवार पर न केवल मंदिर व आदिवासियों की जमीन ही हड़पने का आरोप है बल्कि इन पर राय शासन के जल संसाधन विभाग को गुमरा...
पंचायतों के अमानुषिक निर्णय: एक विचार डॉ. महेश परिमल* पूरा हरियाणा दहल रहा है। हिसार के कैथल जिले के गाँव कराड़ा की एक घटना के फैसले से सभी स्तब्ध हैं। मीडिया भले ही इसे ‘ऑनर कीलिंग’ की संज्ञा दे, पर सच तो यह है कि हम कहीं न कहीं आज भी आदिम...विवाह के समय पत्नी बायीं तरफ़ और पति दायीं तरफ़ क्यों बैठते हैं? आज छोटी सी पोस्ट।हल्कि-फ़ुल्की,निर्मल आनंद के लिये।सभी से निवेदन है कि इसे उसी रूप मे ले।एक सवाल उठाया गया था दोस्तों के सत्संग में।सवाल ऐसा था जिससे मेरा दूर-दूर तक़ कोई वास्ता नही था,लेकिन बाकी सब उस सवाल ...
हमारा देश हमारी जनता, हमारी सरकार हमारा देश, भारत महान भ्रष्ट जनता, भ्रष्ट सरकार भ्रष्ट देश , फिर भी भारत महान अब हाल देख लो देश का हमारे एक भ्रष्ट दूसरे भ्रष्ट को निहारता है एक भ्रष्ट दूसरे भ्रष्ट को सराहता है एक भ्... भिलाई के युवकों द्वारा निर्मित विश्व रिकॉर्ड की रजत जयंती: बीयर की दीवानगी, मोटरसाइकिल का बिगड़ना और रात का वह नज़ारा भारत से रवानगी के बाद विदेशी धरती पर पहला कदम और मिस्त्र, इटली, ऑस्ट्रिया होते हुए मोटरसाइकिल पर विश्व भ्रमण का कीर्तिमान बनाने वाले भिलाई के दो नवयुवक रवाना हो गए तत्कालीन पश्चिमी जर्मनी की ओर। पुनर्निर्म...
शायरी नहीं आती.. ये ठीक है की हमें शायरी कर नहीं आती,* *बातें हो जाती हैं पे बात कर नहीं आती..!!* *यूँ ही निकल पड़ते हैं कुछ लफ्ज़ बेसाख्ता,* *मौज है उनकी और मौज कर नहीं आती..!!* *मक्ता वजनी नहीं और काफ़िया है तंग,* *तंगद... नोच नोच अपने समय को एक किनारे पर खड़े हुए दूसरे किनारे की तरफ नज़र डालते है पानी ,अथाह पानी ...दूर होगा शायद तट ऐसा मानते है उसी दुरी से तुम आती हो मुझसे चेट करने इंटरनेट पर तब लगता है तुम यही हो मेरे पास इतनी वास्तविक कि में सा...
बस एक ख़याल यूँ ही... मजहब और खुदा का वास्ता देकर लगातार झूठ पर झूठ, और फिर सब कुछ कबूल ! हम तो यह भी नहीं पूछते कि पहले क्यों ना-नुकुर कर रहे थे जनाब ?और बन्दे की हिम्मत देखिये, अपने दुश्मन देश की पहले एक लडकी को बीबी बनाया, ...ग़ज़ल / आज खिला है फूल डाल पर....बस्तर में नक्सलियों ने विचारधारा के नाम पर जो खूनी खेल खेला, उस पर और कुछ लिखने से कोई फायदा नहीं, फिर भी अन्याय के खिलाफ बार-बार कुछ कहना, लिखना, सड़कों पर उतरना..यह सब ज़रूरी है. यह देख कर लगता है, कि हम...
संस्कारों का ओर-छोरअबे पैसे किस बात के हम तो स्टाफ़ हैं कोई बात नहीं, आप अपना परिचय पत्र दिखा दीजिये. अच्छा, तेरी ये औकात कि तुम परिचय पत्र मांगेगा. सर, फिर तो टिकट लेनी ही होगी. अच्छा, तो तूँ मुझे टिकट देगा. खुद का टिकट कटवाना है क्या? और फिर कंडक्टर ने बस रोकवाकर उसे उतार...... एक मुख़्तसर सी मुलाकात....'कैलाश सेंगर' के साथपिछले कुछ दिन काफी व्यस्तता भरे थे , एक तो बच्चों की छुट्टियाँ,उनकी फरमाईशें और उनमें आकाशवाणी से एक कहानी की फरमाईश भी शामिल .कई मित्र नाराज़ भी होंगे...उनलोगों के इतने शौक और मेहनत से लिखे पोस्ट्स भी नहीं देख पायी. ब्लॉगजगत में भी रेडियो से जुड़े कई लोग......
पढाई देश में,कमाई विदेश मेंहमारे हजारों डॉक्टर पढ़ने के बाद विदेश का रुख कर लेते हैं। अमरीका में हर पांचवा डाक्टर विदेशी है। इन विदेशियों में भी सबसे ज्यादा तादाद विकासशील देशों से आए डाक्टरों की है और उन विकासशील देशों में भी पहला स्थान भारत का है। विदेश में उनकी हालत कई बार..... एक प्रोग्राम जो चलायें कई तरह की फाइल्स एक अकेला प्रोग्राम जो आपको अलग अलग फॉर्मेट के अनेक तरह कि फाइल्स को देखने कि सुविधा देता है । इसमें आप बड़ी टेक्स्ट फाइल्स (4 जीबी तक ) भी देख सकते हैं या सभी प्रमुख इमेज फॉर्मेट और ऑडियो विडियो फॉर्मेट भ...
अब देते हैं वार्ता को विश्राम..............आपको ललित शर्मा का राम राम
7 टिप्पणियाँ:
बहुत अच्छी चर्चा. अच्छा लगा पढ़कर.
बहुत सुन्दर
ढेर सारी शुभकामनायें.
बहुत बढिया वार्ता.
रामराम.
बहुत सुन्दर विस्तृत समेटा अपने चर्चा में वत्स साहब !
अच्छे लिंक्स सहेजने के लिए
Behatrin charcha..abhar.
*********************
"शब्द-शिखर" के एक साथ दो शतक पूरे !!
Uttam charcha puraskaar.. :)
sath me shamil karne ka abhar..
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी में किसी भी तरह का लिंक न लगाएं।
लिंक लगाने पर आपकी टिप्पणी हटा दी जाएगी।