महफ़ूज़ अली की पोस्ट पर सब कुछ है शायद सब समझ ही चुके हैं रहा ललित भाई का सवाल सो एक एक मार्मिक अपील पंकज जी कर ही चुके है ललित शर्मा जी से...
हम तो बस इतना कह सकतें है
आज़ चर्चा का मन बिलकुल नहीं है ब्लाग है कि मछली बाज़ार पर मैं ललित जी इस बारे में आप से कहे देता हूं कि साफ़ साफ़ आपस में बैठ के मशविरा करना बेहतर होगा. आगे लिखा जाना मुझसे संभव नहीं . सभी गज़ब के लिक्खाड है सब पुरोधा हैं बधाइयां
13 टिप्पणियाँ:
इस अपील में मेरा भी अपील शामिल कर लें
अपील पीली न हो। उसका रंग हरा कीजिए
मेरा निवेदन भी ललित जी तक पहुँचे.
nice
अम्मा जी से पूछूं
मेरा भी निवेदन उन तक पहुंचे।
इस निवेदन में हम भी अपना स्वर मिताते हैं जी!
मेरा निवेदन भी ललित जी तक पहुँचे....
मेरा निवेदन भी ललित जी तक पहुँचे....
ललित भाई अपनी अनुकरणीय मूँछों का मान रखें,:)
इसे यूँ झुक न जाने दें.. यह सिद्धान्तों के मन का मसला है ।
शुभकामनायें गिरीश भाई !
सतीष भाई
ताज़ा खबर ये है गुरु लौट आये
ham sabhi ki baat lalit ji tak pahunche ise ummid ke saath.
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी में किसी भी तरह का लिंक न लगाएं।
लिंक लगाने पर आपकी टिप्पणी हटा दी जाएगी।