आप सभी पाठकों को संगीता पुरी का नमस्कार , भ्रष्टाचार के मामलों में हमारा देश दिन ब दिन एक एक पायदान चढता जा रहा है। साउथ मुंबई के पॉश एरिया में बनी आदर्श सोसायटी मुंबई इस बात की जीवंत मिसाल है कि अफसर और राजनीतिज्ञ किस तरह सरकारी माल लूटते हैं। इसके बनने में हर स्तर पर नियमों का उल्लंघन हुआ है। जिस जगह पर यह टॉवर बना है वहां मूलत: कारगिल के वीर और विधवाओं के लिए छह मंजिली इमारत बनने वाली थी। बाद में सेना के 40 अधिकारियों ने इसे आर्मी का भूखंड बताकर वहां सोसायटी बनाने का प्रस्ताव महाराष्ट्र सरकार को भेजा। धांधली वहां से शुरू हुई। वह भूखंड...