आज का दिन कुल मिला कर मुझे भी भी रास न आया. रास तो ये पूरा महीना ही नहीं आ रहा पर आज़ कुछ खास है एक तो फ़ुसतिया जी से न मिल पाना, मध्य-प्रदेश के सहोदर प्रदेश छत्तीसगढ़ में सांस्कृतिक-आयोजन पर संजीत जी की के ज़रिये आई पोस्ट चिंतन करने एवम वडनेकर जी की टिप्पणी :अजित वडनेरकर said..."भाई, आप क्यों सवाल खड़े करते हो? अब हर तरह के कार्यक्रमों की शोभा फिल्मी आइटम्स से ही बनती है। अधकचरे राजनेताओं के लिए संस्कृति का अर्थ ही फूहड़ता है। दो टके की कॉलेज राजनीति से सत्ता पानेवाले चवन्नी छाप नेताओं के लिए राष्ट्रीय या प्रदेश की गरिमा बढ़ानेवाले संस्कृतिकर्म का अर्थ ही महाविद्यालय स्तर के वार्षिकोत्सव जैसे आयोजन करना रह गया है। वही उन्होंने सीखा और वही उन्हें आता है।" बात सही तो कह रहे हैं अजित भैया.उधर अरुंधती राय की बात पर मगज़ मारी करने से अच्छा होगा कि सुरेश चिपलूंकर की बात ज़रूर देखनी चाहिये . इसके साथ साथ मशहूर शतरंज के खिलाड़ी विशनाथन आनंद के "अपमान" के संदर्भ वाली पोस्ट को देखना ज़रूरी है. वैसे आप कितना यक़ीन करतें हैं दैनिक भविष्य-फ़ल पर मुझे नहीं मालूम बस इतना जानता हूं कि संगीता पुरी जी का काम रुकता नहीं देखें "आज का राशिफ़ल " जो कभी हमने नहीं सोचा वो सोचते हैं खुशदीप भैया. "मुम्बई एक : चेहरे दो "
16 टिप्पणियाँ:
महफ़ूज़ जी और प्रवक्ता को जन्मदिन की शुभकामनायें।
महफ़ूज़ जी और प्रवक्ता को जन्मदिन की शुभकामनायें।
अनुष्का और समीर भाई का स्वागत है।
उम्दा वार्ता के लिए शुभकामनाएं।
महफ़ूज़ जी और प्रवक्ता को जन्मदिन की शुभकामनायें।
महफ़ूज़ जी और प्रवक्ता को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनायें .. बातों ही बातों में अच्छे लिंक्स दे दिए आपने !!
महफ़ूज़ जी और प्रवक्ता को जन्मदिन की शुभकामनायें।
उम्दा वार्ता .....
महफूज़ जी को जन्मदिन की बधाई
महफूज अली को जन्मदिन की बहुत-बहुत सुभकामनाएँ!
--
बढ़िया रही यह लघु चर्चा!
आप सबका शुक्रिया
Shubhkaamna! Shukria ! Jai Hind !
अति सुंदर चर्चा.
महफ़ूज़ जी और प्रवक्ता को जन्मदिन की शुभकामनायें।
महफूज को शुभकामनायें !
महफ़ूज को जन्मदिन और महफ़ूज रहने के लिये मंगलकामनायें। प्रवक्ता को भी बधाईयां। बकिया फ़ुरसतिया से फ़िर मिलना होगा।
महफ़ूज़ जी और प्रवक्ता को जन्मदिन की शुभकामनायें..उम्दा चर्चा!!
free download full version software
http://www.pcsoftware24.com/
best seo company in delhi
best astrologer mumbai
fridge repair delhi
ro repair delhi
treadmill repair in delhi
house cleaning in patna
cab service in goa
ib maths tutor in gurgaon
carpet cleaning cannington
best seo company in delhi
house cleaning in patna
ro repair delhi
best seo company in delhi
house cleaning in patna
ro repair delhi
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी में किसी भी तरह का लिंक न लगाएं।
लिंक लगाने पर आपकी टिप्पणी हटा दी जाएगी।