गुरुवार, 28 अक्तूबर 2010

सलमानी संस्कृति,अरुंधति राय , बाबा जी और बंदर

http://upload.wikimedia.org/wikipedia/hi/5/53/Arundhati_roy.jpg
अरुंधती राय

आज़ एन डी टी वी पर मज़ेदार सीन "राम देव बाबा के शिविर में बंदर"
http://upload.wikimedia.org/wikipedia/hi/3/30/Chhatisgarh_state_and_districts.png
छत्तीसग
आज का दिन कुल मिला कर मुझे भी भी रास न आया. रास तो ये पूरा महीना ही नहीं आ रहा पर आज़ कुछ खास है एक तो फ़ुसतिया जी से न मिल पाना, मध्य-प्रदेश के सहोदर प्रदेश छत्तीसगढ़ में सांस्कृतिक-आयोजन पर संजीत जी की के ज़रिये आई पोस्ट चिंतन करने एवम वडनेकर जी की टिप्पणी :अजित वडनेरकर said..."भाई, आप क्यों सवाल खड़े करते हो? अब हर तरह के कार्यक्रमों की शोभा फिल्मी आइटम्स से ही बनती है। अधकचरे राजनेताओं के लिए संस्कृति का अर्थ ही फूहड़ता है। दो टके की कॉलेज राजनीति से सत्ता पानेवाले चवन्नी छाप नेताओं के लिए राष्ट्रीय या प्रदेश की गरिमा बढ़ानेवाले संस्कृतिकर्म का अर्थ ही महाविद्यालय स्तर के वार्षिकोत्सव जैसे आयोजन करना रह गया है। वही उन्होंने सीखा और वही उन्हें आता है।" बात सही तो कह रहे हैं अजित भैया.उधर अरुंधती राय की बात पर मगज़ मारी करने से अच्छा होगा कि   सुरेश चिपलूंकर की बात ज़रूर देखनी चाहिये . इसके साथ साथ  मशहूर शतरंज के खिलाड़ी विशनाथन आनंद के "अपमान" के संदर्भ वाली पोस्ट को देखना ज़रूरी है. वैसे आप कितना यक़ीन करतें हैं दैनिक भविष्य-फ़ल पर मुझे नहीं मालूम बस इतना जानता हूं कि संगीता पुरी जी का काम रुकता नहीं देखें "आज का राशिफ़ल " जो कभी  हमने नहीं सोचा वो सोचते हैं खुशदीप भैया. "मुम्बई एक : चेहरे दो "
___________________________________
 नये ब्लाग्स को देखने की ज़रूरत है 
दुलारने की भी 
____________________________________
आज़ ब्लागर्स के लिये दो सुखद सूचनाएं भी हैं
https://blogger.googleusercontent.com/img/b/R29vZ2xl/AVvXsEh61gIq2irKEARe5jf138anVMDOD6CJxEbNOW8x4_6Aci1bCm_LzcYfXgeRdoDW7M5LEhbO8m2y2EtGZQtSn5zS32BgxMZykwFUDnX4kW57zGl6e3yAyVNGW717RfZ0sGjt9yoU3OswpS3s/s1600/102_4284.JPG 
एक तो स्नेहिल :- महफ़ूज़ का जन्म दिन दूसरा प्रवक्ता की उम्र दो बरस हो गई
दौनों के दीर्घायु होने की प्रार्थना के साथ विदा चाहता हूं 
भूल चूक : अनुष्का और समीर भाई भारत पधार रहे हैं



14 टिप्पणियाँ:

महफ़ूज़ जी और प्रवक्ता को जन्मदिन की शुभकामनायें।

महफ़ूज़ जी और प्रवक्ता को जन्मदिन की शुभकामनायें।
अनुष्का और समीर भाई का स्वागत है।

उम्दा वार्ता के लिए शुभकामनाएं।

महफ़ूज़ जी और प्रवक्ता को जन्मदिन की शुभकामनायें।

महफ़ूज़ जी और प्रवक्ता को जन्मदिन की बधाई और शुभकामनायें .. बातों ही बातों में अच्‍छे लिंक्स दे दिए आपने !!

महफ़ूज़ जी और प्रवक्ता को जन्मदिन की शुभकामनायें।

उम्दा वार्ता .....

महफूज़ जी को जन्मदिन की बधाई

महफूज अली को जन्मदिन की बहुत-बहुत सुभकामनाएँ!
--
बढ़िया रही यह लघु चर्चा!

अति सुंदर चर्चा.
महफ़ूज़ जी और प्रवक्ता को जन्मदिन की शुभकामनायें।

महफूज को शुभकामनायें !

महफ़ूज को जन्मदिन और महफ़ूज रहने के लिये मंगलकामनायें। प्रवक्ता को भी बधाईयां। बकिया फ़ुरसतिया से फ़िर मिलना होगा।

महफ़ूज़ जी और प्रवक्ता को जन्मदिन की शुभकामनायें..उम्दा चर्चा!!

free download full version software

http://www.pcsoftware24.com/

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी में किसी भी तरह का लिंक न लगाएं।
लिंक लगाने पर आपकी टिप्पणी हटा दी जाएगी।

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More