प्रिय ब्लॉगर मित्रो,
प्रणाम !
आज सप्ताहांत पर सुबह-सुबह सोचा कि इतने दिनों से ब्लॉग 4वार्ता के इस मंच पर ब्लॉग वार्ता लिख रहे हैं, इसका अलेक्सा ट्रैफ़िक रैंक कैसा है, देख लिया जाए।
जब ब्लॉग4वार्ता का अलेक्सा रैंकिंग देखा तो अपने ब्लॉग जगत के अन्य ब्लॉग चर्चा के मंचों की अलेक्सा रैंकिंग देखने की भी इच्छा हुई, सो उनकी भी अलेक्सा रैंकिग देख ली।
अलेक्सा रैंकिग देखने का समय दिनांक 22/08/2010 भारतीय समयानुसार प्रात: 9.10 से 9.22 था, अलेक्सा रैंकिग में सबसे कम संख्या को उम्दा माना जाता है। इसके मैने स्क्रीनशाट लिए...... जो कि आपके लिए प्रस्तुत हैं।
इसमें ब्लाग4वार्ता का रैंक सबसे अच्छा है अर्थात चर्चाओं में सबसे टॉप पर है।
(चित्र पर चटका लगा कर देखें।)
ब्लॉग4वार्ता --448,142 इंडिया रैंक 39,831
चिट्ठा चर्चा--490,768 इंडिया रैंक 62,049
चर्चा मंच--635,912 इंडिया रैंक 100,546
ब्लॉग चौपाल--1,447,150 इंडिया रैंक-123,88०
रफ़ी साहब के गाये हुए एक गाने के कुछ बोल याद आ रहे है............"अहेसान मेरे दिल पे तुम्हारा है दोस्तों ...... यह दिल तुम्हारे प्यार का मारा है दोस्तों ...........यारो ने मेरे वास्ते क्या कुछ नहीं किया .........सौ बार शुक्रिया ...... अरे सौ बार शुक्रिया !! "
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
एक बार फिर इस प्यार के लिए आप सब का बहुत बहुत आभार और धन्यवाद !
सादर आपका
शिवम् मिश्रा
40 टिप्पणियाँ:
अरे वाह!बहुत खूब शिवम जी,
ब्लॉग4वार्ता टीम बधाई की पात्र है
जिन्होने लगन के साथ चि्ट्ठों को वार्ता पर प्रस्तुत किया।
हम सुधी पाठकों के आभारी हैं जिनकी आमद से ब्लॉग4वार्ता ने अल्पावधि में यह मुकाम तय किया
आपको हार्दिक शु्भकामनाएं।
बहुत बहुत बधाई!
ब्लॉग4वार्ता टीम बधाई की पात्र है
हार्दिक शु्भकामनाएं।
जय हो ब्लॉग4वार्ता की
बहुत बहुत बधायी -यह मंच डिजर्व करता है !
ब्लाग 4 वार्ता को बधाई!
ब्लॉग4वार्ता टीम बधाई की पात्र है जिन्होने लगन के साथ चि्ट्ठों को वार्ता पर प्रस्तुत किया
छा गये हम लोग
आप एडसेंस से जुड़ जाएं
कोई समस्या हो पाबला जी को लिखें या मिलें
पत्र-व्यव्हार/वार्ता गोपनीय रहेगी
अच्छी सूचना दी शिवम् जी आपने .. दिल खुश कर दिया !!
ब्लॉग 4 वार्ता टीम को बधाई .....
शिवम् भाई ,
एक बार फिर मुबारकबाद !
आपकी लेखन शैली और नया माल देने की क्षमता आपके ब्लाग को बहुत आगे तक ले जाएगी ! जब तक लोगों को आप नया देते रहेंगे पाठक कम नहीं होंगे ! ऐसा मेरा विश्वास है ! और आपकी कुशाग्रबुद्धि हमसे यह सम्मान लेती रहेगी कि आप औरों से कुछ अलग से हैं !
आपको और ललित जी को हार्दिक शुभकामनायें !
बहुत-बहुत बधाई...
ਬਹੁਤ-ਬਹੁਤ ਬਢਾਈ
بہت بہت بڑھائی
bahut bahut badhai
मस्त-मस्त मस्ती है यह
ब्लागों की बस्ती है यह
बधाई
शिवम् जी आपने .. दिल खुश कर दिया !!
बहुत-बहुत बधाई!
ब्लाग 4 वार्ता को बधाई!
बधाई हो ।
बहुत बहुत बधाई!
अरे! ई त आपही कर सकते हैं सिवम बाबू..बधाई के नाम पर हमरे तरफ से अपना पीठ ठोंक लीजिए!!
सब आपलोगों के मेहनत का फल है ,बधाई
बहुत-बहुत बधाई!
ब्लॉग 4 वार्ता टीम को बधाई .....
ब्लॉग 4 वार्ता की पूरी टीम को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ.
ब्लागवार्ता की पूरी टीम को बधाई
सचमुच कड़ी मेहनत से तैयार होती है वार्ता। कठिन कामों की चुनौती जो लोग स्वीकार करते हैं उन्हें ऐसी कामयाबी मिलती ही है.
बहुत बहुत बधाई!
आपकी समूची टीम को बहुत बधाई एवं शुभकामनाएँ!!!
बहुत बहुत बधाई
रामराम.
@ray
आपका ब्लाग4वार्ता पर स्वागत है।
यहां विवादित कमेंट स्वीकार नहीं किए जाते।
इसलिए मैं आपकी कमेंट हटा रहा हूँ।
अपनी बात अपने ब्लाग पर कहें तो अच्छा है।
ब्लाग 4 वार्ता को बधाई!
बधाई टीम को... मेरी शुभकामनाये ब्लॉग 4 वार्ता के साथ साथ हैं
महेंद्र मिश्र
जबलपुर
झंउहा झंउहा, कोपरा कोपरा, डलिया डलिया बधई.
जय हो साहेब दामाखेडा वाले की, बंदगी साहेब बंदगी.
एक होता है रैंक
जो आपने बतलाया
दूसरा होता है रंक
जिसके बारे में
सब जानते हैं
आपके पास है रैंक
और आप दिल के
राजा हैं, नहीं हैं रक
इसलिए आपको मिले हैं
सबसे बेहतर अंक।
@mohan
भैया मोहन,बुर्का ओढकर टिप्पणी करना भी एक कला है। तुम टिप्पणी तो कर आए और अपना नाम लिखा रुमाल और सिगरेट केश भुल आए।जैसे डॉन फ़िल्म में प्राण डकैती करने जाता है और अपना सिगरेट केश भूल आने से पकड़ा जाता है। ऐसा की कुछ तुम्हारे साथ भी हुआ है। कल जब तुम टिप्पणी कर रहे थे, तब तुम्हारा भी सामान छूट गया और पहचाने गए। देख लो और समझ लो कि तुम क्या छोड़ आए हो, जिससे तुम्हारी पह्चान साबित हो गयी है। मुझे थोड़ा ही वक्त लगा तुम्हारे बारे में जानकारी इकट्ठी करने में।
अगर तुम्हे कुछ कहना ही था, या कुछ गले में अटका हुआ उगलना था,तो सीधा मुझे फ़ोन पर कह देते,जब तुमसे बात हो रही थी।
आपने इतनी बढ़िया टिप्पणियां दी है कि मेरा मन आपका नाम राष्ट्रपति पुरस्कार के लिए नामित करने की प्रबल इच्छा हो गयी है।
इसलिए आप इशारे को समझ जाइए और इस तरह की हरकत बंद कर दिजिए, आप ब्लाग जगत में सम्मानित ब्लागर का स्थान पा चुके हैं, कहीं ऐसा न हो कि आपका बना-बनाया रायता अति उत्साह के कारण फ़ैल जाए।
आगे आप समझदार हैं।
राम-राम
आप सब का बहुत बहुत आभार .....बस इसी तरह अपना स्नेह बनायें रखें !
बहुत बढ़िया सुचना मिली और सुबह सुबह पहले मैंने आपका ब्लॉग देखा और बहुत प्रसन्नता मिली! ब्लॉग 4वार्ता की पूरी टीम को हार्दिक बधाइयाँ!
बहुत-बहुत बधाई के साथ शुभकामनायें, आप नित नये आयाम छुयें ।
Jaan kar bahut accha laga.....dheron shubkaamnaae!!
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी में किसी भी तरह का लिंक न लगाएं।
लिंक लगाने पर आपकी टिप्पणी हटा दी जाएगी।