सोमवार, 15 नवंबर 2010

बाल दिवस विशेष - ब्लॉग 4 वार्ता - शिवम् मिश्रा

प्रिय ब्लॉगर मित्रो,
प्रणाम !


लीजिये एक विडिओ भी देख लीजिये .....




आइये अब चलते है आज की ब्लॉग वार्ता की ओर ....

ब्लॉग 4 वार्ता  मंच के पूरे वार्ता दल की ओर से आप सब को बाल दिवस की हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

सादर आपका 


-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------

एक कविता : पत्थरों के नाम :- यह कविता नही है ... नेहरु चाचा और गुलाबों के नाम !


सब उल्टा -पुल्टा लगता है....! :- सब उल्टा - पुल्टा है तो लगेगा ही !


चलो माँ बनकर जियें...एक अपील :- आपकी बात में दम है ...पर हमें तो बाप ही रहेने दें !


एकदिन हकिक़त में बदलेंगे हम सपनों को :- इसी उम्मीद में तो जी रहे है !




आज हम खूब नाचेंगे गायेंगे| :- बहुत से मासूमो को उनकी हँसी लौटायेंगे !








 एक रि पोस्ट :- काहे का बाल दिवस ?? :- बस नाम का !


दिल तो बच्चा है,जी....किसका??..हमारे नामचीन ब्लॉगर्स का...खुद देख लें :- जरूर !


नेहरू चाचा आओ ना.. :- आखिर यह परिवार का मामला है !



बाल दिवस – बच्चों की नज़र में :- कितना ख़ास है ?



नेहरु जी की सीख : बचपन के करीब, प्रकृति के करीब :- हम्म !


आज बाल दिवस है. :- अच्छा ??


मेरा नन्हा सा घोसला :- सलामत रहे !



बाल दिवस पर "धीरे धीरे सब समझ जायेंगे" [लघु कथा ] [पुनः प्रकाशित ] :- समझ गए जी !


क्योकिं बच्चे नहीं जानते, कि बच्चे क्या होते हैं ? (Happy Children Day) :- अरे साहब वह सब जानते है !!!


बाल दिवस :- यह क्या होता है जी ??


बालदिवस पर कुछ बातें और गीत :- सिर्फ़ बातें ही ना रह जाए तो अच्छा है !


मिसफ़िट बालसभा :अर्चना चावजी द्वारा :- हमे तो मिस फिट ना लगी !

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
क्या एसे ही 'बाल दिवस' मनाया जाएगा ?? मतलब मालूम है किसी नेता को 'बाल दिवस' का .......क्यों मनाया जाता है यह ?? क्या भावना थी 'बाल दिवस' मानाने के पीछे ???

कोई जवाब देगा क्या .............???

शायद आज के भारत में किसी भी नेता के पास इसका कोई जवाब नहीं है !!

होगा भी कैसे ??

जो नेता अपने नेताओ को भूल गए वो उनकी बातो को याद रखेगे ............... ????

"न.. न ... हो ही नहीं सकता ........टाइम कहाँ है इतना ....और भी काम है .......बड़े आए 'बाल दिवस' मानाने .........कल आ जाना .....मूंछ दिवस के लिए ........तुम सब के सब हो ही ठलुआ ........चलो भागो यहाँ से !! यहाँ अपने लिए टाइम नहीं है और यह आए है 'बाल दिवस' मानाने ??

अच्छा सुनो जब आ ही गए हो तो P.A से मिल लो .......कुछ करवा देते है ........अरे कुछ और नहीं तो बच्चा सब टाफी तो खा ही लेगा .........है कि नहीं ??

अब खुश माना दिए न तुम्हारा 'बाल दिवस' !!

अब जाओ बहुत काम बाकी है देश का निबटने को !!"

-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
एक बेहद दुखद समाचार :- 
  
प्राप्त सूचना के अनुसार डॉ टी एस दराल के पूज्य पिताजी का देहावसान हो गया है , ब्लॉग 4वार्ता के पूरे वार्ता दल की ओर से हम दिवँगत आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं और दुआ करते हैं कि ईश्वर परिवार को दुख सहने की शक्ति दे ।
ॐ शांति शांति शांति  !!!
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
आज की ब्लॉग वार्ता बस यहीं तक ..... अगली बार फिर मिलता हूँ एक और ब्लॉग वार्ता के साथ तब तक के लिए ......

जय हिंद !!

22 टिप्पणियाँ:

डॉ दराल भाई साहब के पिताजी के निधन पर विनम्र श्रद्धाजंलि। ईश्वर दराल परिवार को दारुण दुख सहने की शक्ति दे एव मृतात्मा को अपनी शरण लेकर शांति प्रदान करे, हमारी ईश्वर से यही प्रार्थना है।

उत्तम वार्ता के लिए आभार शिवम भाई

ईश्वर से प्रार्थना है कि डा० दराल जी के पिताजी की आत्मा को शांति और परिवार को शक्ति प्रदान करे ...

अच्छी वार्ता

दरालजी के पिताजी के निधन पर विनम्र श्रद्धाजंलि....

बहुत ही अच्छी वार्ता प्रस्तुत की है आपने..... मेरी पोस्ट लेने के लिए आभार

थैंक यू.... थैंक यू.....

मेरी पोस्ट को शामिल करने के लिए शिवम् अंकल......

दराल साहेब के पिताजी के स्वर्गवास का दुखद समाचार पढ़ बहुत दुःख हुआ ! ईश्वर उनकी पुण्यात्मा को चिर शान्ति प्रदान करें व दराल साहेब के समस्त परिवार को इस दुःख को सहन करने की शक्ति दें यही प्रार्थना है ! उनके पिताजी के लिये हमारी भी विनम्र श्रद्धांजलि समर्पित है !

आज की वार्ता में मुझे भी सम्मिलित करने के लिये आपकी आभारी हूँ ! बाकी अन्य सभी लिंक्स भी बहुत अच्छे हैं ! धन्यवाद !

ईश्वर से प्रार्थना है कि डा० दराल जी के पिताजी की आत्मा को शांति और परिवार को शक्ति प्रदान करे ...

अच्छी वार्ता

ईश्वर से प्रार्थना है कि डा० दराल जी के पिता की आत्मा को शांति प्रदान करे !

चर्चा के लिए विशेष आभार.

डॉ दराल साहब के पिताजी के निधन पर विनम्र श्रद्धाजंलि।

शिवम भाई, इस सार्थक एवं बाल दिवस स्‍पेशल चर्चा के लिए हार्दिक बधाईयॉं।


---------
जानिए गायब होने का सूत्र।
बाल दिवस त्‍यौहार हमारा हम तो इसे मनाएंगे।

डा० दराल जी के पिताजी के निधन पर विनम्र श्रद्धांजलि ...ईश्वर उनकी आत्मा को शान्ति एवं उनके परिवार को यह दुख सहने कि क्षमता प्रदान करे.

चर्चा के लिए आभार.

डा.दराल साहब के पिताजी को बिनम्र श्रद्धांजली |ईश्वर उनकी आत्मा को शांती प्रदान करे व समस्त परिवार को दुःख वहन करने की शक्ति दे |
आशा

शिवम् जी वार्ता सार्थक रही। पोस्ट के लिँक्स के साथ आप जो टिप्पणियाँ करते हैं वे काफी रोचक और पठनीय होती हैं साथ ही पोस्ट में उत्सुकता भी जगाती हैं। यह क्रम जारी रखें।

आप सब का बहुत बहुत आभार !

चर्चा अच्छी रही , । डा दराल को ईश्वर संबल प्रदान करें । ओह लगातार दूसरा दुखद समाचार ...

ईश्वर दराल जी के पिता जी की आत्मा को शांति प्रदान करे !
बाल दिवस स्‍पेशल चर्चा के लिए हार्दिक बधाईयॉं।

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी में किसी भी तरह का लिंक न लगाएं।
लिंक लगाने पर आपकी टिप्पणी हटा दी जाएगी।

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More