गुरुवार, 30 दिसंबर 2010

किरकिट का बल्ला बोला : भारत माता की जय ! अपन भी बोलें "भारत-माता की जय "

भारत की क्रिकेट में जीत से चलते चलते 2009 ने क्रिकेट ने भारत के भाल जीत का सेहरा  बाँधही दिया. बेशक सचिन को भारत-रत्न से नवाज़ने  की मांग में मुझे तो कोई  खोट नज़र नहीं आती. आपका क्या ख्याल है भाई...मेरे ख्याल से सहमत होंगे !!


http://upload.wikimedia.org/wikipedia/commons/f/f6/Bharat_Ratna.jpgभोपाल 29 दिसंबर 2010। मध्यप्रदेश पुलिस के सायबर सेल ने इंटरनेट से ट्रेनों और प्लेनों के टिकट बुक कर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने वाले इंजीनियरिंग के छात्र सन्नी कुमार को गिरफ्तार करने में कामयाबी हासिल की है। बिहार के समस्तीपुर निवासी 20 वर्षीय सन्नी को आज भोपाल में गिरफ्तार किया गया। एकलव्य-शक्ति  पर प्रकाशित इस समाचार पर ध्यान ज़रूर दीजिये.
शिखा जी विधा-विधा खिलवा रहीं हैं. जबकि blog in media पर  बी एस पाबला जी की सेवाएं ब्लागलोक के लिये एक मील का पत्थर  है.

परिकल्पना पर कठिन परिश्रम देखिये  सच मन मोहक एवम सर्व सराहनीय ब्लाग विश्लेषण काबिल-ए-तारीफ़ है. साधुवाद. 
अथ श्री एग्रीगेटर कथा में :- "कुल मिलाकर एग्रीगेटरों की कमी तो खल रही है. एक दो नए-नए एग्रीगेटर हैं बाज़ार में पर उनमें ब्लोगवाणी वाली बात नहीं दिखती. एक इंडली है- उसमें एक तो हर पोस्ट जाकर मैनुअली फीड करनी पड़ती है और दुसरे उसपर ज्यादा लोग जाते नहीं तो फिलहाल तो ज्यादा उम्मीद करना बेकार ही है उससे. एक दो और हैं जैसे रफ़्तार और हमारीवाणी पर उनका फंडा मुझे आज तक समझ नहीं आया. कभी कोइ पेज नहीं खुलता,  कभी ब्लॉग नहीं जुड़ता और जुड़ जाए तो पोस्ट नहीं दिखती. इधर एक दो नए प्रयास किये गए हैं जैसे हिन्दी ब्लॉग-जगत और ब्लॉग परिवार. ये प्रयास निश्चित रूप से सराहनीय हैं. अगर अलग अलग क्षेत्रो और थीम्स से जुड़े ऐसे-ऐसे कई ब्लॉग बन जाएँ तो एक पूर्ण एग्रीगेटर की कमी को पूरा किया जा सकता है."
आज़ हमारीवाणी पर जो हरियाये ब्लाग रहे वो ये हैं

13 टिप्पणियाँ:

गिरीश भाई !
नव वर्ष की हार्दिक शुभकामनायें !

बहुत सुंदर चर्चा जी, नये साल को तो अभी बहुत समय हे, धन्यवाद

अच्छे लिंक्स मिले।
गिरीश जी मुझे लग रहा है ’परिकल्पना’ को ”परिक्रमा’ लिख दिया है, चैक कर लीजियेगा।

are waah, yahan to meri kawita ka bhi link hai...
shukriya....

ग्रीस भाई, उम्दा वार्ता के लिए बधाई।
नव वर्ष की अग्रिम शुभकामनाएं।

गिरीश दादा , लाजवाब लिंक्स से सजी हुयी इस बेहतरीन ब्लॉग वार्ता के लिए आपका बहुत बहुत आभार !

@ मो सम कौन ?

आप जैसे पाठको की वजह से ही ब्लॉग 4 वार्ता प्रगति के पथ पर अग्रसित है !
भूल सुधार ली गई है ... आपका बहुत बहुत आभार ... इस ओर ध्यान दिलाने के लिए !

सादर :

काफी अच्छे लिंक्स मिले आभार .और सचिन को भारत रत्न मिलने में मुझे भी कोई खोट नजर नहीं आती.
आपको नव वर्ष की ढेरों शुभकामनाएं

अच्छी रही वार्ता!
आपको नव वर्ष मंगलमय हो!

सटीक वार्ता |बधाई
नव वर्ष शुभ और मंगलमय हो
आशा

शिवम भाई,
आभार तो मैं व्यक्त करता हूँ कि अन्यथा नहीं लिया आप लोगों ने:)
इतना काम करते हैं तो थोड़ी सी चूक होना कोई बड़ी बात नहीं, नजर पड़ गई तो कह दिया।
शुक्रिया।

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी में किसी भी तरह का लिंक न लगाएं।
लिंक लगाने पर आपकी टिप्पणी हटा दी जाएगी।

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More