आज गत्यात्मक चिंतन पर संगीता जी ने बहुत सारे लिंक इकट्ठे किए गणतंत्र दिवस के उपलक्ष्य में। हमने भी सोचा कि वार्ता में पूरी पोस्ट ही ले ली जाए। यह पोस्ट बुकमार्क योग्य बन गयी है। संगीता जी का आभार व्यक्त करते हुए प्रस्तुत हैं आपके लिए ब्लॉग4वार्ता पर पोस्ट लिंक।
यदि कल गणतंत्र दिवस के मौके पर राजपथ पर हिंदी ब्लॉग जगत की एक सुंदर सी झांकी निकाली जाती तो , इसमें हजारो ब्लॉगर और ब्लॉग्स भाग लेते। झांकी में सबसे आगे आगे चलता रहा होता बाल चर्चा मंच , जिसमें रंग बिरंगे पोशाको में अपनी अदाओं से दिल जीत लेने वाले हमारे नन्हें मुन्ने .. आदित्य, जादू , पाखी की दुनिया , नन्हे सुमन , बाल संसार ,नन्हा मन , क्रिएटिव कोना , बाल दुनिया, बाल सजग, बाल मन , चुलबुली, नन्ही परी ,मेरी छोटी सी दुनिया, माधव , अक्षयांशी, LITTLE FINGER , मैं शुभम सचदेव , कार्तिक आदि समेत सैकडों बच्चे मौजूद होते।
उसके पीछे नारी और चोखेर बाली ब्लॉग का प्रतिनिधित्व करता महिलाओं का दल भी झांकी में चल पडता , जिसमें रश्मि प्रभा जी , निर्मला कपिला जी , नीलिमा जी , आशा जोगेलकर जी , मनीषा पांडे जी , आर. अनुराधा जी , प्रतिभाजी , संध्या गुप्ता जी , बेजी जी , नीलिमा सुखीजा अरोडा जी , कीर्ति वैद्य जी , रेखा श्रीवास्तव जी , आकांक्षा जी , आभा जी , पारुल "पुखराज" जी डॉ सुधा ओम ढिंगरा जी , नीलिमा गर्ग जी , संगीता मनराल ,दीप्ति जी , उन्मुक्ति जी , पूजा प्रसाद जी , प्रत्यक्षा जी , अर्चना ,पल्लवी त्रिवेदी जी , सुजाता जी , फ़िरदौस ख़ान , वंदना पांडेय जी , रेणु जी , लावण्यम्` ~ अन्तर्मन्`जी , मनविंदर जी, डा.मीना अग्रवाल जी,पद्मा श्रीवास्तव जी,सुमन जिंदल जी ,डॉ मंजुलता सिंह जी , आलोकिता जी, मोनिका गुप्ता जी,दीपा जी ,साधना वैद्य जी, डॉ. पूनम गुप्ता जी ,वर्षा जी,सुनीता शानू जी ,डॉ॰ मोनिका शर्माजी , शिखा कौशिकजी , शालिनी कौशिकजी,अजीत गुप्ता जी,गीतिका गुप्ताजी , आकांक्षा जी , अनुजा जी ,गरिमा जी , माया जी ,मनविंदर जी , किरण राजपुरोहितजी , डॉ.कविता वाचक्नवी जी ,रश्मि रविजा जी ,मुक्ति जी , शोभना चौरे जी , रेखा श्रीवास्तव जी ,मीनाक्षी जी,अनिता कुमार जी, स्वप्नदर्शी जी , मीनाक्षी जी , रंजना जी ,प्रतिभा जी , अंशुमाला जी , कविता रावत जी , वन्दना अवस्थी दुबे जी ,रंजना जी ,स्वाति जी,मोनिका जी, मोनिका जी ,हरकीरत हीर जी,सुशीला पुरी जी ,डा कविता किरण जी,संगीता स्वरुप जी,स्वप्न मंजूषा जी,डा दिव्या श्रीवास्तव जी,अल्पना देशपांडेजी,वन्दना जी आदि समेत हजारों महिलाएं शामिल होकर इसकी शोभा बढातीं।
पुरूषों के दल में समीर लाल समीर जी,अनूप शुक्ल जी ,राकेश खंडेलवाल जी,रमण कौल जी,युनुस खान जी,रविश कुमार जी,डॉ आशुतोष शुक्ल जी,मनोज कुमार जी,ललित शर्मा जी, अमरेन्द्र त्रिपाठी जी,प्रेम प्रकाश जी, डॉ रूप चंद्र शास्त्री जी,राजीव थेपडा जी,यशवंत माथुर जी,विजय माथुर जी,अशोक कुमार पांडेय जी ,रवि रतलामी जी ,मनीष कुमार जी , अमितेश जी,ललित कुमार जी, डॉ पवन कुमार जी , मेरा जीतेन्द्र चौधरी जी , परमेन्द्र जी , दिनेश शर्मा जी , प्रकाश बादल जी , अरविंद श्रीवास्तव जी , नीरज गोस्वामी जी , शास्त्री जे सी फिलिप जी , दीपक भारतदीप जी , ताऊ रामपुरिया जी , श्री अलवेला खत्री जी , रणधीर सिंह सुमन जी, मनोज कुमार पाण्डेय जी, डा. सिद्धेश्वर सिंह जी , रावेन्द्र कुमार रवि जी ,राजीव तनेजा जी , पवन चन्दन जी , के. एम. मिश्र का सुदर्शन जी , डा० अमर कुमार जी ,-रवीश कुमार जी , पुण्य प्रसून बाजपेयी जी,, जी के अवधिया जी , गिरीश पंकज जी , ज्ञान दत्त पाण्डेय जी ,मसिजीवी जी, यशवंत मेहता जी , राजकुमार ग्वालानी जी , सूर्यकान्त गुप्ता जी , शिवम मिश्र जी , रुद्राक्ष पाठक जी,अजय कुमार झा जी, देव कुमार झा जी , उद्धव जी , उदय प्रकाश जी , शहरोज जी , शरद कोकास जी , संजय व्यास जी, अनुनाद सिंह जी समेत हजारो ब्लॉगर शामिल होते।
स्वास्थ्य संबधी जानकारी देने वाले ब्लॉगर कुमार राधारमण जी और विनय चौधरी जी, अलका सर्बत मिश्र जी, राम बाबू सिंह जी , सुशील बाकलिबाल जी, मीडिया डॉक्टर प्रवीण चोपडा जी, डॉ टी एस दराल जी चलते। रविकांत शर्मा जी अध्यात्मिक चिंतन के साथ तथा अमन का पैग़ाम लिए एस एम मासूम जी भी साथ साथ चल रहे होते। डा0 अरविंद मिश्र जी , ज़ीशान हैदर ज़ैदी जी, ज़ाकिर अली 'रजनीश'जी , अर्शिया अली जी, विनय प्रजापति जी , रंजना भाटिया जी, अल्पना वर्मा जी, मनोज बिजनौरी जी, जी0के0 अविधया जी, सलीम खान जी, डा0 प्रवीण चोपड़ा जी, अभिषेक मिश्रा जी, अंकुर गुप्ता जी, अंकित जी, हिमांशु पाण्डेय जी, पूनम मिश्रा जी और दर्शन बवेजा जी आदि अपने विज्ञान संचार के कार्यक्रम को लेकर चल रहे होते।
विविधता से भरे हिंदी ब्लॉग जगत की इस झांकी में हमारे कार्टूनिस्टो की उपस्थिति आवश्यक होती , जिसको ध्यान में रखते हुए काजल कुमार जी, इरफ़ान खान जी,अनुराग चतुर्वेदी जी, कीर्तिश भट्ट जी, अजय सक्सेना जी, कार्टूनिस्ट चंदर जी , राजेश कुमार दुबे जी, अभिषेक जी आदि को भी स्थान दिया जाता। मनीष क़ुमार जी और नीरज जाट जी जैसे घुमक्कडों को तो वहां मौजूद रहना ही था। आसमान में चाँद पुखराज का भी अपनी उपस्थिति दर्शाता होता।
झांकी में ब्लॉगवाणी और चिट्ठाजगत के स्थान की क्षतिपूर्ति करने में इंडली , हमारीवाणी , अपना ब्लॉग , एक स्वचालित ब्लॉग संकलक , लालित्य , ब्लॉग अड्डा ,WomanWho Blog In Hindi , ब्लोग्कुट, इंडी ब्लोगर, रफ़्तार , ब्लॉग प्रहरी, क्लिप्द इन , हिंदी चिट्ठा निर्देशिका, गूगल लॉग ,वर्ड प्रेस की ब्लोग्स ऑफ द डे , वेब दुनिया की हिंदी सेवा,जागरण जंक्सन ,बीबीसी के ब्लॉग प्लेटफार्म,हिंदी मे ब्लॉग लिखती नारी की अद्भुत रचना , ब्लोग्स इन मीडिया , फीड क्लस्टर.कॉम , आज के हस्ताक्षर, परिकल्पना समूह, महिलावाणी , हिन्दीब्लॉग जगत, हिन्दी - चिट्ठे एवं पॉडकास्ट, ब्लॉग परिवार,चिट्ठा संकलक, लक्ष्य, हमर छत्तीसगढ़, हिन्दी ब्लॉग लिंक मिलकर पूरा करने की असफल कोशिश कर रहे होते। इस कमी को पूरा करने के लिए चिट्ठा चर्चा , चर्चा मंच , ब्लोग४वार्ता , चर्चा हिंदी चिट्ठों की , समय चक्र , झा जी कहीन ब्लॉग ऑन प्रिंट आदि भी पूरी कोशिश में होते।
एक स्टॉल पर हिंदी की सभी वेब पत्रिकाएं सृजनगाथा, अभिव्यक्ति, अनुभूति, दि सन्दे पोस्ट, पाखी,एक कदम आगे, गर्भनाल , पुरवाई, प्रवासी टुडे, अन्यथा, भारत दर्शन,सरस्वती पत्र ,साहित्य कुञ्ज , पांडुलिपि , प्रवक्ता , हिंद युग्म , अरगला , तरकश , अनुरोध , ताप्तीलोक, कैफे हिन्दी, हंस ,,ताप्तीलोक, कैफे हिन्दी, हंस ,अक्षय जीवन ,अक्षर पर्व ,पर्यावरण डाइजेस्ट , ड्रीम २०४७ ,गर्भनाल ,मीडिया विमर्श, काव्यालय,कलायन , निरन्तर ,भारत दर्शन ,सरस्वती , अन्यथा , परिचय ,Hindi Nest dot Com, तद्भव, उद्गम ,कृत्या , Attahaas , रंगवार्ता ,क्षितिज ,इन्द्रधनुष इण्डिया सार-संसार ,लेखनी -,मधुमती ,साहित्य वैभव ,विश्वा,सनातन प्रभात,हम समवेत,वाङ्मय ,समाज विकास -,गृह सहेली,साहित्यकुंज, लोकमंच, उर्वशी, संस्कृति, प्रेरणा, जनतंत्र, समयांतर ,साहित्य शिल्पी सजी हुई झांकी में अपनी उपस्थिति को दर्ज कर रही होती।
किसी तरह की तकनीकी समस्याओं से निबटने के लिए ई-पण्डित ,हिंदी ब्लॉग टिप्स , तकनीकी दस्तक , अंकुर गुप्ता के हिंदी ब्लॉग , ई -मदद ,हिंदी टेक ब्लॉग , तरकश.कॉम , ब्लॉग मदद, टेक वार्ता , ज्ञान दर्पण , तकनीकी संवाद , ब्लॉग बुखार बिल्कुल तैयार खडे होते । किसी भी प्रकार के विवाद के निबटारे के लिए दिनेश राय द्विवेदी जी का ब्लॉग तीसरा खम्बा , तथा अदालत भी मौजूद होते।
झांकी में अच्छे प्रदर्शन के लिए संवाद सम्मान , फगुनाहट सम्मान , बैशाखनंदन सम्मान , परिकल्पना सम्मान -२०१० आदि की व्यवस्था भी की गयी होती। पांचो शोधार्थियों केवल राम जी , अनिल अत्री जी , चिराग जैन जी , गायत्री शर्मा जी और रिया नागपाल जी को हिंदी ब्लॉगिंग में किए जा रहे उनके शोध के लिए यह झांकी काफी मददगार सिद्ध होती। सिर्फ ममता टी वी और रेडियो वाणी में ही नहीं , हिंदी ब्लोगिंग की इस झांकी को अविनाश वाचस्पति जी , गिरीश बिल्लोरे ‘मुकुल’ जी और पद्म सिंह जी ने पूरे विश्व में प्रसारित कर दर्शकों को दंग ही कर दिया होता।
इस लेख को तैयार करने में ब्लॉग और ब्लॉगर्स के नाम और लिंक के लिए परिकल्पना के हिंदी ब्लाग विश्लेषण के लेखों के साथ साथ नारी ब्लॉग , चोखेर बाली ब्लॉग के साथ साथ साइंस ब्लॉगर एसोशिएशन से सहयोग लिया गया है , उनका आभार .. जो मित्र और जिनके ब्लॉग्स छूट गए हों उनसे क्षमायाचना ....
इस लेख को तैयार करने में ब्लॉग और ब्लॉगर्स के नाम और लिंक के लिए परिकल्पना के हिंदी ब्लाग विश्लेषण के लेखों के साथ साथ नारी ब्लॉग , चोखेर बाली ब्लॉग के साथ साथ साइंस ब्लॉगर एसोशिएशन से सहयोग लिया गया है , उनका आभार .. जो मित्र और जिनके ब्लॉग्स छूट गए हों उनसे क्षमायाचना ....
आज की वार्ता को देते हैं विराम -- मिलते हैं ब्रेक के बाद -- तब तक आप इस सवाल का जवाब दीजिये ... जिन्हें नाज़ है हिंद पे वो कहाँ है ... कहाँ है ... कहाँ है ???
9 टिप्पणियाँ:
ललित भाई,
आपकी नज़र नहीं पड़ी कि राजपथ के किनारे मैं भी कहीं बोरा बिछा कर भुट्टे भून रहा था...
जय हिंद...
संगीता दीदी और आपका बहुत बहुत आभार ... इस खास पोस्ट / वार्ता के लिए ...
जय हो !
ललित भाई,
आपने मुझे राजपथ पर भुट्टा भूनते खुशदीप जी के बगल में चिट्ठों का स्टॉल लगाए मुझे नहीं देखा ?
खुशदीप जी समय और परिस्थितियों का फ़ायदा उठाते हुए भुट्टे काफी महंगे बेच रहे थे, जब मैंने उन्हें ऐसा करने से रोका तो उन्होंने
मुझे मुफ्त में भुट्टे देने की बात कही...जब मैंने शाम में पूछा मेरे भुट्टे कहाँ है ? तो उन्होंने कहा सब बिक गए अगले गणतंत्र दिवस का इंतज़ार करिय जनाब, लखनऊ भेजवा दूंगा .....क्या करूँ किं कर्त्तव्य विमूढ़ बन गया मैं !
बहुत बढ़िया वार्ता, बधाईयाँ !
बहुत खूबसूरत चर्चा ललित जी ! इतने यशस्वी, स्थापित एवं गणमान्य नामों के बीच आपने मेरे क्षुद्र नाम को भी याद रखा उसके लिये हृदय से आपकी आभारी हूँ ! मेरी असंख्य शुभकामनायें एवं धन्यवाद स्वीकार करें !
jhannatedar cha fannatedar links.........
jiya ho shivam babu maja aa gaeel..........
pranam
वाह आज इस पन्ने पर आकर इतना कुछ मिल गया है जबकि अभी तो आधा ही देखा है , जाने कितने ही नए एग्रीगेटर्स , कितने ही नए ब्लॉग्स , कमाल का श्रम है । संगीता जी को धन्यवाद और आपको शुक्रिया इसे यहां बांटने के लिए । इस पेज को ही बुकमार्क कर लिया है । बहुत काम का है
gazab
कल ही कई लोंगों से बात्चीत हुई पता चला कि वे आज़ कल ब्लाग पठन के लिये इस वार्ता पर आतें है
जो मित्र और जिनके ब्लॉग्स छूट गए हों उनसे क्षमायाचना....
चलिए, हमने आपको क्षमा किया :)
मुझे नहीं लगता कि किसी और पोस्ट पर किसी चर्चाकार ने इतना समय दिया होगा। विषयवार सूचनाएं सबके लिए उपयोगी हैं। आभार स्वीकार कीजिए।
एक टिप्पणी भेजें
टिप्पणी में किसी भी तरह का लिंक न लगाएं।
लिंक लगाने पर आपकी टिप्पणी हटा दी जाएगी।