गुरुवार, 6 जनवरी 2011

प्रतिबद्धता का एक सफ़र - टेस्ट पोस्ट से ३००वीं वार्ता - आपकी नज़र - ब्लॉग 4 वार्ता - देव कुमार झा

लीजिए भैया ३००वीं वार्ता सजा रहे हैं देव बाबा....

तो भैया इस मौके पर आज मुलाकात कीजिए ब्लॉग4वार्ता   की टीम से... कैसे ब्लॉग4वार्ता नें तीन सौ वार्ताओं का सफ़र तय किया, कैसे एक छोटा सा प्रयास, एक छोटा सा विचार....  आज हिन्दी ब्लॉग के लिए एक मंच बन गया।  आभार है आप सभी लोगों का, जिन्होनें हमारा मार्ग-दर्शन किया.... हमें अलग अलग तरीकों... लीक से हटकर कुछ सोचनें और आगे बढनें का मौका दिया।  यकीन मानिये आपके प्रोत्साहन के बिना आज यह मुकाम पाना संभव नहीं होता।

तो भाई लीजिए आज ब्लॉग4वार्ता की पूरी टीम से मुलाकात कीजिए और देखिए कैसे ब्लॉग4वार्ता शुरू हुई और
ललित भाई नें पहली वार्ता १० मार्च २०१० की टेस्ट पोस्ट लगाई गई।

पहली (आफ़िसियल) वार्ता ११ मार्च २०११ को ना कोई खर्चा-पढ़ने को मिलेगी ब्लॉग चर्चा ----  लेकर आए यशवंत मेहता

ललित भाई की पहली वार्ता बात तो कुछ भी ना थी-- दूसरों में क्यूँ बुराई खोजता है------"ब्लॉग4वार्ता" (ललित शर्मा)

बस परिवार में तीसरे सदस्य के रूप में आए राजीव तनेजा जी और वार्ता में एक और रंग दिखा खुश्दीप जी किसके हाथ चूमने को उतावले हुए जा रहे हैं?……ब्लॉग 4 वार्ता -राजीव तनेजा

संगीता दीदी ने भी ब्लॉग4वार्ता के मंच पर शुरुआत की  हंसना-हंसाना ही है जिंदगी की बड़ी नियामत --ब्लाग4वार्ता--संगीता पुरी के साथ

केवल पांच दिनों के अन्दर ही ब्लॉग4वार्ता अपना असर दिखानें लगी थी और ब्लॉग जगत में एक अलग स्थान बना चुकी थी।

१६ मार्च को गिरीश दद्दा नें चर्चा आरम्भ की और पहला ही धमाका किया वह भी आर डी एक्स..... याद आया? नहीं तो फ़िर यह लीजिए भाई  पोस्टचर्चा :आर डी एक्स का कमाल सुना है.....

ब्लागवाणी में टॉप पर कैसे आती है पोस्ट... यादें स्कूल की... ब्लाग4वार्ता--- राजकुमार ग्वालानी के साथ राजकुमार जी नें

कभी मुश्किले आई..... अलविदा ब्लोगिंग....मोहि कपट छल छिद्र न भावा.......सूर्यकान्त गुप्ता तो भी हिम्मत के लिए और मार्ग-दर्शन के लिए बढे हाथों की कोई कमी ना थी।

बस १५ अप्रैल तक ताऊ रामपुरिया भी आ चुके थे  ताऊ की नजर से : श्री अरविंद मिश्र और ब्लॉग4वार्ता अपनें रंग में जम चुकी थी।

४ मई २०१० को मास्टर जी ने भी यहाँ अपनी क्लास लगाई यकीन नहीं आता तो देख लो भई चड्डी पहन के फूल खिला है-मीनाबाजार से लौटकर.......(ब्लाग4वार्ता)........मास्टर जी

फ़िर आया जून का महीना..... "रोज वार्ता लगेगी" का संकल्प अडिग था और रोजाना वार्ता लगती रही।  फ़िर वार्ताकार के रूप में आये शिवम भैया.... और उन्होनें व्यर्थ वार्ताओं से क्या लाभ - ब्लॉग 4 वार्ता - शिवम् मिश्रा लगाकर अपनी पारी की शुरुआत की।

११ नवम्बर को ब्लॉग4वार्ता परिवार में इंट्री हुई भाई रुद्राक्ष पाठकजी की मेरी पहली ब्लॉग वार्ता - ब्लॉग 4 वार्ता - रुद्राक्ष पाठक

रोज वार्ता पढते रहे और हमें पता ही नहीं लगा की कब ब्लॉग4वार्ता की २५०वी पोस्ट लेकर अजय भैया आ गये.... २५०वीं वार्ता की मेज हम सजाएंगे …अरे हम माने झाजी और कौन ???

२५० पोस्ट? वह भी रोज.... बिना एक भी दिन मिस किये..... देखनें में जितना आसान लगता है उतना हैं नहीं... सोच कर देखिए...

२१ नवम्बर को शिवम भाई नें फ़ोन पर हमें निमंत्रण दिया वार्ता करनें के लिए.....  वार्ताकार के रूप में कोई अनुभव न होनें के कारण और "रोज वार्ता लगेगी" का संकल्प ..... ज़िम्मेदारी भारी थी.... मगर फ़िर भी २३ नवम्बर को देव बाबा भी ब्लॉग4वार्ता के परिवार में शामिल हो गये..... शिवराम ..... दृढ़ संकल्पों और जन-जागरण की मशाल... ब्लॉग 4 वार्ता - देव कुमार झा


तो मित्रों..... १० मार्च २०१० की टेस्ट वार्ता से आज वार्ता की ३००वी पोस्ट तक का सफ़र.... बिना आपके सहयोग, मार्ग-दर्शन के सम्भव नहीं हो सकता था। बस ब्लॉग4वार्ता जारी रहेगी.... रोज वार्ता लगेगी का संकल्प चालू रहेगा.....

बस अनुरोध यही है की अपना अनुराग बनाए रखिए.... हम भी सब बाधाओं को पार करते हुए आपके सामनें रोज वार्ता लेकर ब्लॉग जगत की हलचलों को आपके सामनें लाते रहेंगे.....


जय हिन्द
देव कुमार झा

17 टिप्पणियाँ:

३००वीं वार्ता पर बहुत बहुत बधाई

बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बहुत बधाई

बस ब्लॉग4वार्ता जारी रहेगी.... रोज वार्ता लगेगी का संकल्प चालू रहेगा..

बस हम लोगों का यही एक संकल्प वार्ता को यहां तक ले आया। वार्ता रोज लगेगी। पाठकों को पठनीय लिंक उपलब्ध कराते रहेंगे,इसके लिए कटि बद्ध है।

300 वीं वार्ता पर वार्ता दल को हार्दिक शुभकामनाएं।

ब्लॉग इसी प्रकार फलता फूलता रहे |बहुत सारी शुभकामनाएं
आशा

ब्‍लॉग4 वार्ता की पूरी टीम को बधाई .. इसके आज तक के सफर को अच्‍छे ढंग से प्रस्तुत करने के लिए आपका आभार .. एग्रीगेटर के बंद होने के बाद यह ब्‍लॉग अधिक उपयोगी हो गया है !!

देव बाबु ... आपका बहुत बहुत आभार ... आज आपने ब्लॉग 4 वार्ता का अब तक का सफ़र बड़े ही उम्दा तरीके से यहाँ सब के सामने रख दिया ... सब से बढ़िया बात तो यह लगी कि ३०० वी पोस्ट के मौके पर आई इस पोस्ट का महत्व और भी बढ़ जाता है !

ऐसे में एक ही सवाल जहेन में आता है कि जब कुछ लोग यह कह रहे हो कि आजकल हिंदी ब्लॉग जगत में चर्चा करने योग्य पोस्ट लिखी ही नहीं जा रही है ऐसे में क्या हम लोग पाठको को रोज़ रोज़ नए नए पोस्ट से रूबरू नहीं करवा रहे है ? क्या जिन पोस्टो के लिंक हम देते है वह उम्दा दर्जे की नहीं है ... क्या उन पोस्टो के लेखक इतने दिनों से बेकार में ब्लोगिंग कर रहे है ? हिंदी ब्लॉग जगत में यह कैसा चलन चल निकला है कि अपने को बड़ा बताने के लिए बाकी सब को छोटा कर दो !! ज़रा सोचियेगा !


वैसे इस मौके पर मैं किसी विवाद को जन्म नहीं देना चाहता हूँ ... कल यह बात पता चली तब से काफी दुखी था तो सोचा अपनों के बीच अपनी बात कह दूँ !

पूरे वार्ता दल को इस मौके पर बहुत बहुत हार्दिक बधाइयाँ और शुभकामनाएं !

सभी लोगों का आभार... और यह मेरा सौभाग्य ही है की ३०० वी पोस्ट का ज़िम्मा मेरे पास आया....
शिवम् भैया...
देखिये मेरे हिसाब से तो यह सब अपने अपने नज़रिए की बात है, अपनी सकारात्मक सोच को बनाये रखते हुए... अपने काम को आगे बढ़ाना है | जो आलोचक हैं वह भी एक प्रकार से हमें अच्छा या फिर कहें तो और अच्छा करने के लिए प्रेरित ही करेंगे.... और रही बात अच्छी पोस्ट्स हैं या नहीं... या फिर हम लिनक्स अच्छी दे रहे हैं या नहीं.... यह सब बेकार की चर्चा है... और इन पर दिमाग खपाना शायद समय की बर्बादी होगी... बेहतर यही होगा की हम लोग अपना काम आगे बढ़ाते रहे... और हिंदी ब्लॉग की नयी नयी हलचलों से पूरे ब्लॉग समुदाय को अवगत कराते रहे....

बस लोग साथ आते गए और कारवां बनता गया को चरितार्थ करेंगे... और अपना काम पूरी निष्ठां से करते रहेंगे....

जय हिंद
देव कुमार झा

३००वीं वार्ता पर बहुत बहुत बधाई !

अस्तु
भाइयो बहनो
मित्रो मित्राणियो सादर अभिवादन
300 रन पूरे हुए. जब भी देर रात फ़ोन घनघनाता है तो शिवमजी का तो समझ लेता हूं भाई आज़ कहीं फ़ंसे है वार्ता मुझे लगानी है. सैल्यूट करता हूं इस पहरुए को. झा सा’ब का इस 300वीं चर्चा का लगाना अच्छा लगा. स्तरीय चर्चा के लिये आभार जाड़ा कैसा है भाई.
ये ज़रूर लिखिये

दादा जाड़ा बहुत है ... आज तो मैनपुरी भी कश्मीर लग रहा है ... चारो ओर कोहरा है !

इस जाड़े में बहुत बहुत गर्मागर्म बधाई स्वीकार करें.

बाह बाह देव बाबू चाबास बच्चा जी ..का यादगार क्रोनोलोजी बनाए हो वार्ता का ..बहुत सुंदर । और हां नियमितता नाम की कोई चीज़ होती है ..ये वार्ता की इस यात्रा को देख के समझा जा सकता है ..शुभकामनाएं ।
और हां , शिवम भाई , आप तो लगता है एक पोस्ट अब लिखावाएंगे हमसे ई चर्चा का परखच्चा सब उडाने के लिए ..चलिए तो ऐसा ही सही अब झेलिएगा ...

अजय भाई ... हम तो सब झेलने तो तैयार है ... पर क्या करें कि कुछ बातें अझेल हो जाती है !

चाचा ग़ालिब एक शेर कह गए है ... जो यहाँ 'उनको' नज़र है ... आप जानते ही है किनको ...

" हर एक बात पे कहते हो तुम कि तू क्या है ...
तुम्ही कहो कि यह अंदाज़ ऐ गुफ्तगू क्या है ??? "

ब्लॉग4वार्ता जारी रहेगी
इस निर्णय की प्रतीक्षा थी मुझे।

300 वीं वार्ता पर वार्ता दल को हार्दिक शुभकामनाएं। नित नए कीर्तिमान की ओर अग्रसर हों।

कथित विवादो पर चिंता न करें। यह क्षणिक होते हैं

३००वी वार्ता की बहुत बहुत बधाई

एक टिप्पणी भेजें

टिप्पणी में किसी भी तरह का लिंक न लगाएं।
लिंक लगाने पर आपकी टिप्पणी हटा दी जाएगी।

Twitter Delicious Facebook Digg Stumbleupon Favorites More