संध्या शर्मा का नमस्कार... भारतीय पहलवान सुशील कुमार ने ओलम्पिक कुश्ती के 66 कि.ग्रा. वर्ग में देश के लिए इन खेलों में रजत पदक जीता... उधर देश के अनाज गोदामों में गरीबों के लिए रखे जिस सड़े अनाज को सुप्रीम कोर्ट की फटकार व निर्देश के बाद जमीन में दफना दिया गया था उड़ीसा के भूखे गरीब उसी अनाज को निकलकर खा रहे हैं, उनका कहना है इसमें कोई भी खराबी नहीं है...आइये चलें आज की ब्लॉग वार्ता पर इन लिंक्स के साथ....